Dry Fruits for Veins in Hindi: नसों का स्वस्थ रहना शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. नसों में अगर प्लाक या कोलेस्ट्राॅल (Cholesterol) जैसी चीजें जमा हो जाती हैं तो वे उन्हें कमजोर बना देती हैं. इसके चलते कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. नसों में जमा गंदगी हार्ट से जुड़ी बीमारियों की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. अगर आप नसों को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपने आहार में कुछ हेल्दी ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) शामिल कर सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स के अंदर विटामिन (Vitamin), फाइबर, ओमेगा 3 (Omega 3) फैटी एसिड और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने का काम करते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि नसों के लिए कौन से ड्राई फ्रूट्स फायदेमंद होते हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Health: सर्दियों में इन फूड्स को डाइट में करें शामिल, सेहत को मिलेंगे चमत्कारी फायदे

बादाम का करें सेवन

बादाम (Almond) का सेवन दिमाग ही नहीं नसों के लिए भी फायदेमंद रहता है. ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में सहायक है. बादाम के अंदर ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ई और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं.

अंजीर जरूर खाएं

अंजीर के अंदर अनेक महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं. अंजीर में मौजूद न्यूट्रिएंट्स ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में कारगर है. अंजीर का सेवन नसों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. विशेषज्ञों की मानें तो भीगे हुए अंजीर का सेवन कर आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वैसे तो अजवाइन है पोषक तत्वों से भरपूर, लेकिन ज्यादा खाएंगे तो होंगे ये बड़े नुकसान

अखरोट खाना बहुत मददगार

अखरोट के अंदर ओमेगा 3 फैटी एसिड की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है. अखरोट का सेवन कर आप कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटा सकते हैं. अगर आप रोजाना अखरोट खाएंगे तो नसों की बीमारियों से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Type 2 Diabetes में इन 3 हरे पत्तों का करें सेवन, शुगर लेवल होगा कंट्रोल

पिस्ते का सेवन बहुत कारगर

पिस्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ये एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है. इसका सेवन कर अपना नसों को फायदा पहुंचा सकते हैं. पिस्ते का सेवन कर आप प्लाक और कोलेस्ट्रॉल को घटा सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)