Stomach Pain Reasons In Winters: सर्दियां आते ही खुद को स्वस्थ रख पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती बन जाता है. ठंड जैसे जैसे बढ़ती है, वैसे वैसे लोगों को शरीर में दर्द, सिर में दर्द, पेट में दर्द, दस्त, एसिडिटी, सूजन, वायरल बुखार और गले में खराश जैसी समस्याएं सताना शुरू कर देती हैं. आपको बता दें कि सर्दियों में पेट दर्द काफी आम है और अक्सर इसे ठंडा पेट कहा जाता है. सर्दियों के दौरान ब्लड वेसेल्स सिकुड़ जाती हैं और इससे पेट में दर्द महसूस होने लगता है. हालांकि, यदि सभी सावधानियों और आपके शरीर को गर्म रखने के बाद भी लगातार बना रहता है, तो आपको अपने पेट दर्द के अन्य कारणों की जांच के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीज लंच में शामिल कर लेें ये 5 चीजें, शुगर तुरंत होगा कंट्रोल!

इन 4 कारणों की वजह से पेट में पैदा हो जाता है दर्द –

1- गैस की समस्या

सर्दियों में पेट में जलन गैस्ट्राइटिस के सामान्य लक्षणों में से एक है. ऐसा होना आम बात है, आपको बता दें कि यह एक हल्की स्थिति है, जो आराम और उपचार से जल्दी ठीक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में तेजी से गाढ़ा होने लगता है खून, तुरंत इन चीजों से बना लें दूरी वरना हो सकती है मुसीबत

2- फूड प्रॉब्लम

कई बार मसालेदार खाना, शराब और दूध जैसी चीजों का सेवन करना हमारे लिए दिक्कत बन जाता है और हमारे पेट में दर्द और जलन होने लगती है. इसलिए सर्दियों में खानपान का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chicken पकाने से पहले क्या आप भी उसे धुलते हैं? तो हो जाएं सावधान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी

3- पेट में अल्सर की समस्या

आपको बता दें कि अन्नप्रणाली के लिनिंग में होने वाले खुले घावों के कारण पेट में जलन और लगातार दर्द की शिकायत बनी रहती है. इसका आमतौर पर एंटासिड या एंटीबायोटिक दवाओं द्वारा इलाज किया जाता है. विकसित या बड़े अल्सर आंतरिक ब्लीडिंग का कारण बन सकते हैं और उपचार के लिए एंडोस्कोपी की जरूरत पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: High Cholesterol होने पर खाएं सिर्फ ये एक फल, बाहर हो जाएगा बॉली का बैड कोलेस्ट्रॉल

4- एसिड रिफ्लक्स

इसे गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी (GERD) भी कहा जाता है.ज्यादातर लोगों में यह एक सामान्य घटना हो सकती है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति इसे कई दिनों तक अनुभव कर रहा है तो यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. यह अन्नप्रणाली के लिनिंग को परेशान कर सकता है, जिससे समय पर इलाज न होने पर ब्लीडिंग और निशान पड़ सकते हैं. 

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)