भारतीय कोई भी स्वीट डिश, खीर या हलवा उसमें किशमिश का इस्तेमाल सबसे पहले किया जाता है. यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है. किशमिश केवल हेल्थ बेनिफिट के लिए ही नहीं बल्कि स्किन केयर में भी अच्छी भूमिका निभाता है. किशमिश एंटीमाइक्रोबियल्स और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. यह स्किन के इंफेक्शन को कम करता है. यह डेमेज स्किन को रिपेयर करने और स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है. चलिए जानते हैं किशमिश का इस्तेमाल स्किन पे कैसे करें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में हेयरफॉल से लेकर ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 तेल

ऐसे तैयार करें किशमिश जेल:

किसमिस जेल बनाने के लिए चार से पांच चम्मच किशमिश को धो लें, और फिर उसे एक कटोरी में पानी डालकर रात भर के लिए भिगो दें. सुबह किशमिश को छानकर पानी अलग कर लें. अब किशमिश को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. इस किसमिस के पेस्ट में तीन से चार चम्मच एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कैप्सूल भी मिला दें. इसे अच्छे से मिक्स करें. आपका किशमिश जेल बनकर तैयार है. आप इसे एयर टाइट डिब्बे में रख सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से स्किन में इंफेक्शन का खतरा कम होता है. साथ ही स्किन में ग्लो भी बढ़ता है.

फेस टोनर के रूप में करें इस्तेमाल:

फेस टोनर के रूप में किशमिश का इस्तेमाल करने के लिए आप दो बड़े चम्मच किशमिश को धो लें. फिर इसे एक कटोरी पानी में रात भर के लिए भिगो दें. सुबह इस पानी को छान लें. अब इस पानी में एक बड़ा चम्मच नीबू का रस और दो चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें. अब मिक्सचर को एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें. आपका फेस टोनर तैयार हैं. किशमिश स्किन को डीप क्लीन करता है, साथ ही डेमेज स्किन को रिपेयर भी करता है.

यह भी पढ़ें: चेहरे की चमक के लिए उपयोग करें कच्चा दूध,जाने किस तरह करें इस्तेमाल

इस तरह बनाएं किशमिश फेस पैक:

किशमिश का फेस पैक बनाने के लिए आप तीन चम्मच किशमिश को धोकर चौथाई कप पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें. सुबह पानी को छानकर अलग कर दें, और किशमिश का बारीक पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और थोड़ा सा पानी ऐड करें. इस मिक्सचर को स्किन पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें. इस पैक के इस्तेमाल से मुंहासे, झुर्रियों की दिक्कत कम होती है. साथ ही यह टैनिंग, सनबर्न और दाग धब्बों को भी दूर करता है.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं बाजरा रोटी खाने का सही समय, जानें बाजरे के फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.