प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर नई कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन को 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, DA में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी

राष्ट्रीय आयुष मिशन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है  

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आयुष मिशन को भी 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक करने का फैसला किया है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन को वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है, इसमें कुल 4607 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 

अनुराग ठाकुर ने बताया, “देशभर में 12,000 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 6 आयुष कॉलेज, 12 आयुष पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट का निर्माण किया जाएगा. 10 अंडर ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा.” 

DA में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

साथ ही ठाकुर ने बताया कि केंद्र के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) और पेंशनर को डियरनेस रिलीफ की बहाली करने पर निर्णय लिया गया है. अब DA की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत की जाएगी. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा.

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं. कोरोना संकट के दौरान सरकार की ओर से DA पर रोक लगा दी थी. अब DA बढ़ने के बाद सितंबर से बंपर सैलरी आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः SBI और PNB सहित इन 5 बैंकों में इस तरह जांचें Jandhan Account, जानें तरीका

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने टैक्सटाइल क्षेत्र में एक अहम स्कीम को जारी रखने का फैसला लिया है. सरकार ने अपैरल, गारमेंट और मेडअप्स के लिए RoSCTL स्कीम को जारी रखने का फैसला किया है. इससे टैक्सटाइल के क्षेत्र को प्रोडक्ट निर्यात करने में लाभ मिलेगा, ये स्कीम 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी. टेक्सटाइल सेक्टर में वस्त्रों और पोशाकों की निर्यात के लिए राज्यों की लेवी और टैक्स में छूट को जारी रखने का फैसला किया गया है. 

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में बस में बम धमाका, मरने वाले 13 लोगों में 9 चीनी नागरिक