सरकार ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (डीए) को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल डीए पर रोक लगाने के बाद डीए बढ़ाने का फैसला किया है. 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि, केंद्र के कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) और पेंशनर को डियरनेस रिलीफ की बहाली करने पर निर्णय लिया गया है. अब DA की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत की जाएगी. इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः SBI और PNB सहित इन 5 बैंकों में इस तरह जांचें Jandhan Account, जानें तरीका

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं. कोरोना संकट के दौरान सरकार की ओर से DA पर रोक लगा दी थी. अब DA बढ़ने के बाद सितंबर से बंपर सैलरी आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः Home Loan पहली बार लेने जा रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी है ये 5 बातें

कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2020 से डीए को रोक दिया गया था. बाद में इसे 1 जुलाई, 2021 तक रोका गया. लेकिन अब जब डीए को लेकर केंद्रीय कैबिनेट में कुछ फैसला हुआ है, तब सितंबर से कर्मचारियों को इसका लाभ फिर से मिल सकता है. 

महीनों से घोषणा का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए यह विकास एक बड़ी राहत है.यह कदम कई मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है जिसमें अनुमान लगाया गया था कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता लाभ जुलाई को बहाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः इन पांच सरकारी बैंकों के आप ग्राहक हैं तो जरूरी है 2 काम करना, जान लें

हालांकि कैबिनेट ने बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सितंबर से बढ़ा हुआ डीए लाभ मिलेगा या नहीं.

पहले की एक रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए प्राप्त करने में कुछ समय लग सकता है क्योंकि कई अनुमोदनों की आवश्यकता होती है. ऐसी किसी भी देरी के लिए, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से उपार्जित बकाया राशि मिलने की संभावना है.

कैबिनेट ने बढ़ोतरी को मंजूरी दिए जाने से पहले कम से कम तीन डीए किस्तें देय थीं – एक पिछले साल से और दो इस साल से. तीन लंबित किस्तों के हिस्से के रूप में 11 प्रतिशत डीए वृद्धि को मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़ेंः PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान