होम लोने लेने का फैसला काफी अहम होता है, क्योंकि आपको इसके लिए लंबे समय तक पैसे चुकाने होते हैं. वहीं, अगर आप पहली बार होम लोने लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. होम लोने के लिए आपको पहले से ही कुछ तैयारियां करनी होती है. जिससे आपको लोन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. ऐसे में आपको पांच बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

यह भी पढ़ेंः इन पांच सरकारी बैंकों के आप ग्राहक हैं तो जरूरी है 2 काम करना, जान लें

1. होम लोन हो या पर्सनल लोन बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर या सिविल स्कोर का आकलन करता है. अगर ये स्कोर अच्छी हो तो लोन आसानी से मिलता है. इसलिए आप सबसे पहले अपने सिविल स्कोर के बारे में जान लें. ये तभी सही होता है जब पुराने लोन या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अनुशासित रूप से करते हैं. अगर आपने पहले किसी तरह का लोन नहीं लिया है तो आपका क्रेडिट स्कोर नहीं दिखेगा.

यह भी पढ़ेंः PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल

2. होम लोने लेने के लिए आपको घर खरीदने के लिए अधिक डाउन पेमेंट दिखना चाहिए. ये 10 से 25 प्रतिशत तक होता है तो अच्छा माना जाता है. ऐसे में आपके होम लोन को अप्रूव करने में बैंक को भी परेशानी नहीं होती है.

3. अगर आप होम लोन लेने के लिए ज्वाइंट यानी दो लोग मिलकर लेने का आवेदन करें तो लोन आसानी से अप्रूव होता है. हालांकि, ज्वाइंट लोन में आपके सहयोगी की भी क्रेडिट स्कोर अच्छी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः PF नहीं है तो PPF से सुरक्षित कर सकते हैं आप अपना भविष्य

4.अगर आपने पहले से किसी तरह का लोन या कर्ज ले रखा है तो आपको इसे पहले कम करना होगा. बैंक पुराने लोन को चेक करती है और देखती है कि ये आपकी कमाई का कितना प्रतिशत हैं.

5. अगर आप होम लोन लंबी अवधी के लिए लेना चाहते हैं तो बैंक इसे आसानी से अप्रूव कर सकती है. ऐसे में बैंक आप पर भरोसा जताती है कि आप लोन को आसानी से चुका देंगे.

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान