अगर आपका अकाउंट सिंडिकेट बैंक, विजया बैंक, देना बैंक, कॉओपरेटिव बैंक या आंध्रा बैंक में है तो आपके लिए बैंकिंग में बदलाव हुआ है. ऐसे मं आपको दो काम करना जरूरी हो गया है. जुलाई की पहली तारीख से इन पांच बैंकों के ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. इन बैंकों के ग्राहकों के लिए नई चेक बुक और नई पासबुक जारी किया जा रहा है.

य़ह भी पढ़ेंः Zomato का IPO अगले हफ्ते आएगा, जानें इसके बारे में जो आप जानना चाहते हैं

आपको बता दें, इन पांच बैंकों के लिए नया IFSC कोर्ड जारी किया गया है, यानी इनका IFSC कोड बदल गया है ऐसे में पुराने चेकबुक अब आपके काम का नहीं रह जाएगा.

बता दें सरकार ने 10 सरकारी बैंकों का मर्जर किया था, इसके बाद इनका MICR और IFSC कोर्ड बदल गया है. बैंकों का कहना है कि जिन ग्राहकों ने चेक बुक और नई पासबुक इश्‍यू नहीं कराई है तो वे जल्‍द से जल्‍द ब्रांच से ऐसा करा लें। इससे उन्‍हें बैंकिंग ट्रांजैक्‍शन में दिक्‍कत नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card ने बंद की ये दो सेवाएं, आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर, जानें कैसे

Canara Bank में Syndicate bank का विलय हुआ है. इससे Syndicate Bank का IFSC बदल गया है. केनरा बैंक ने कहा है कि पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का IFSC 1 जुलाई, 2021 से बदल गया है. ग्राहकों को NEFT/RTGS/IMPS के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी (Canara IFSC) का इस्तेमाल करना होगा.

यह भी पढ़ेंः यहां से करें LPG Cylinder की बुकिंग मिलेगा 900 रुपये तक का कैशबैक

इसी तरह कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का विलय Union Bank में हुआ है. वहीं, विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में हुआ है.

यह भी पढ़ेंः PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल