देश में LPG गैस सिलिंडरों के दाम आज यानी 1 जुलाई से बढ़ा दिए गए हैं. सिलिंडरों के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए है जिससे अब दिल्ली में गैस सिलिंडर के लिए आम आदमी को 834.50 रुपये चुकाने होंगे. गैस सिलिंडरों के दाम बढ़ने से आम लोगों पर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. हालांकि, महंगे सिलिंडर की खरीदारी से आप परेशान है तो आपको हम एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आपको कैशबैक मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः रसोई गैस के दाम में लगी आग, जानें 1 जुलाई से कहां कितने में मिलेगा LPG सिलेंडर

Paytm एक ऐसा कैसबैक ऑफर लेकर आई है जिसमें आपको 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. वहीं, पेटीएम ने एक ऐसा फीचर लाया है जिसके जरिए आप बुकिंग के कई घंटे बाद भी दूसरे प्लेटफॉर्म से पेमेंट कर सकते हैं.

कंपनी के रिलीज के मुताबिक, सिलिंडर बुकिंग करने वाले फर्स्ट टाइम यूजर को 3 सिलेंडर बुक करने पर 900 रुपये तक वापस मिल सकते हैं. ये कैशबैक ऑफर हैं. ग्राहक को पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट भी मिलेंगे जिसका इस्तेमाल वॉलेट बैलेंस को Redeem करने में हो सकेगा.

ये भी पढ़ेंः पूरे देश में अमूल दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

ऐसे करें बुकिंग

गैस सिलिंडर की बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप ओपन करें और Show More पर क्लिक करें. इसके बाद रिचार्ज और Pay Bill पर क्लिक करें. इसके बाद Book a Cylinder पर क्लिक करें. इसके बाद आप अपने गैस प्रोवाइडर को चुने. यानी आप जिस कंपनी के सिलिंडर का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या LPG ID भरनी होगी. इसके बाद जब आप पेमेंट करेंगे तो आपके पास स्क्रैच कार्ड आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर 1 जुलाई से क्या होगी, यहां जानें

अगर आप पहली बार Paytm ऐप से गैस सिलेंडर बुक कर रहे हैं तो LPG Booking का Promocode अपने आप ही अप्लाई हो जाएगा और फिर रिवार्ड भी मिलेगा.