Train Live Status on Paytm: जब भी हम ट्रेन से सफर करते हैं या कोई अपना सफर करता है तो उस ट्रेन की लाइव लोकेशन IRCTC की दूसरी ऐप पर देख सकते हैं. अब आप इसे पेटीएम पर भी देख सकेंगे. घर बैठे ऑनलाइन अपनी टिकट तो आप पेटीएम पर बुक कर ही सकते हैं लेकिन अब लाइव लोकेशन भी पेटीएम पर देख सकेंगे. पेटीएम ऐप आपको ट्रेन बुक कराने के साथ PNR स्टेटस और लाइव लोकेशन की सुविधा भी देगा. चलिए बताते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है?

यह भी पढ़ें: Train Ticket Booking: घर बैठे ऑनलाइन टिकट होगी बुक, फॉलो करें ये आसान स्टेस्प

Paytm पर कैसे देखें ट्रेन की लाइव लोकेशन?

अगर आप अपना पीएनआर स्टेटस और लाइव ट्रेन स्टेटस पता करना चाहते हैं तो PNR नंबर और ट्रेन का नंबर पता होना जरूरी है. आप पेटीएम ऐप का यूज करके किसी भी आईआरसीटीसी ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस का पता लगा सकेंगे. इसके साथ ही आपकी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी इसकी जानकारी भी स्क्रीन पर आ सकती है. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

यह भी पढ़ें: Indian Railway की सख्त चेतवानी, यात्रा के दौरान ये गलती करने पर होगी सजा

1. सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन को खोलना होगा. इसे स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा.

2. ट्रेन टिकट्स वाले सेक्शन में जाकर ट्रेन स्टेटस वाले बटन पर आपको क्लिक करना होगा.

3. यहां आपको ट्रेन का नाम और नंबर भरना होगा. इसके बाद बोर्डिंग स्टेशन सिलेक्ट करना होगा

4. अब Check Live Status बटन पर क्लिक करना होगा.

5. अब आसानी से प्लेचफॉर्म नंबर और ट्रेन अराइवल टाइम की जांच करना आसान हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Railways Bonus: रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस, जानें कैसे होगी गणना और कितना मिलेगा

पेटीएम पर कैसे करें PNR स्टेटस चेक?

1. सबसे पहले अपना पेटीएम ऐप ओपेन करें.

2. अब टिकट बुकिंग सेक्शन पर जाकर ट्रेन टिकट्स विकल्प को चुनना होगा.

3. इसके बाद आपको चेक पीएनआर टैब पर क्लिक करना होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने बढ़ाई 500 ट्रेनों की स्पीड, यहां चेक करें नया टाइम टेबल

4. अब आपको अपना 10 डिजिट वाला पीएनआर नंबर डालना होगा.

5. यहां क्लिक करते ही ट्रेन की सारी डिटेल सामने आ जाएगी.