पेट्रोल-डीजल के बाद अमूल दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब LPG सिलेंडर की कीमते भी बढ़ गई हैं. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 1 जुलाई से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है, जिससे 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये हो गई है. 

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्र के हवाले से बताया कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. 14.2 किलो भार वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी. दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के 50 हजार के करीब नए मामले, देखें ताजा आंकड़े

कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर अब 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है.  मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है.

वहीं कोलकाता में 19 किलो के सिलेंडर का दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है.  

बता दें कि मई और जून में LPG सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जबकि अप्रैल में रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लक्ष्मीनगर मार्केट को 5 जुलाई तक बंद किया गया, नहीं मान रहे थे कोरोना नियम

एक जुलाई से अमूल दूध के दाम भी बढ़े  

अमूल दूध के दाम 1 जुलाई से प्रति लीटर दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं. अमूल ब्रांड के दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली GCMMF ने बताया कि अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी.  

ये भी पढ़ेंः पूरे देश में अमूल दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ