कोरोना वायरस ने पहले से ही सभी की जेब पर गहरा असर डाला हुआ है, लेकिन इसी बीच आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ने जा रही है. पूरे देश में एक जुलाई से अमूल दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. इस बात की पुष्टि गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की. 

GCMMF के अधिकारी ने बताया कि अमूल दूध की कीमतों में 1 जुलाई से 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण आवश्यक हो गया है. 

ये भी पढ़ें: ’50 हजार रुपये ले लो’, यूपी में रेप पीड़िता के साथ पंचायत ने किया चौंका देने वाला न्याय

अमूल ब्रांड के दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने कहा, “अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे गोल्ड, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी.” 

सोढ़ी ने कहा कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है. उन्होंने कहा, “इसके अलावा, पैकेजिंग की लागत में 30 से 40 प्रतिशत, परिवहन लागत में 30 प्रतिशत और ऊर्जा लागत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके कारण इनपुट लागत में वृद्धि हुई है.”

ये भी पढ़ें: दिल्ली: लक्ष्मीनगर मार्केट को 5 जुलाई तक बंद किया गया, नहीं मान रहे थे कोरोना नियम