New Rules Changes From May 2023 In Hindi: साल 2023 का अप्रैल का महीना अब अपने समापन की ओर है और जल्द ही हम लोग नए माह मई में प्रवेश करने वाले हैं. आने वाले मई के महीने के साथ कई  जरूरी चीजों में बदलाव देखने को मिलने वाले हैं. जिनके बारे में आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है. क्योंकि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इनका प्रभाव आप की जेब और जिंदगी पर भी पड़ने वाला है. क्योंकि 1 मई से  बैटरी से चलने वाले वाहन, बैंक ट्रांजैक्शन, जीएसटी और शेयर मार्केट से संबंधित नियमों में बदलाव (New Rules Changes From May 2023) देखने को मिलने वाला है. तो चलिए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर मेडिकल और गाड़ी पंजीकरण की पूरी जानकारी

1- म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव

1 मई के आगमन के साथ म्यूचुअल फंड के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जी हां, मार्केट रेगुलेटरी SEBI ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. दरअसल, निवेशकों के लिए इसे अनुकूल बनाने के लिए सेबी नया अपडेट लेकर आ रहा है. इसके लिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट के लिए इस्तेमाल कीये जाने वाले डिजिटल वॉलेट को आरबीआई का केवाईसी (Know Your Customer) करवाना होगा. यह नियम 1 मई, 2023 से लागू हो जाएगा.

2- जीएसटी के नियम में चेंजेज़

मई महीने की शुरुआत के साथ जीएसटी के नियमों में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है. आपको बता दें कि नए नियमों का पालन कारोबारियों द्वारा करना जरूरी होगा. किसी भी ट्रांजैक्शन की रसीद 7 दिनों के अंदर इनवॉयस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य होगा. नया नियम 1 मई से लागू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

3- बैटरी संचालित वाहनों से संबंधित नियम

केन्द्रीय सरकार ने बैटरी से चलने वाले पर्यटक वाहनों के नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाला है. जी हां, 1 मई से लागू होने वाले इस नए नियम के तहत इन वाहनों से किसी प्रकार का परमिट शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस फैसले से इलेक्ट्रिक, एथेनॉल और मेथनॉल से चलने वाले पर्यटक वाहनों को राहत मिलने वाली है.

4- ATM ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

गौरतलब है कि 1 मई आने के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक एक नया नियम जारी कर रहा है. जिसके तहत अकाउंट में पैसे ना होने पर एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. यदि अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं और एटीएम ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होता है, तो अपकों नकद राशि लेनदेन पर 10 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा.