Karwa Chauth Vrat Rule: भारत में हिंदू धर्म के लोगों की मान्यताएं हर व्रत-त्योहारों से जुड़ी हैं. महिलाएं अपने घर, परिवार, पति और बच्चों की सुख-समृद्धि के लिए एक से बढ़कर एक व्रत रखती हैं. उनमें से एक है करवा चौथ जिसे सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और फिर शाम को पूजा के बाद चांद को अर्घ्य देती हैं. इसके बाद उनकी पूजा सफल हो जाती है और वो व्रत खोल लेती हैं. करवा चौथ में अगर कोई गलती से कुछ खा लेता है तो लोगों में ये अपशकुन के नजर से देखते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. चलिए आपको हम इसका भी उपाय बताते हैं जो शास्त्रों में लिखा है.

यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 55: ‘जवान’ की कमाई अभी भी जारी, जानें अभी तक का कलेक्शन

करवा चौथ पर गलती से कुछ खाने पर क्या करें? (Karwa Chauth Vrat Rule)

करवा चौथ का व्रत बहुत कठिन माना गया है और अगर इसमें कोई भूल हो जाए तो परेशानी वाली बात नहीं. कई लोगों का मानना है कि कुछ खाने को भी अपशगुन मानते हैं. लेकिन ये कोई अपशगुन नहीं माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक गलती होने पर भगवान से माफी मांग लेनी चाहिए. प्रभु इंसान का भाव देखते हैं. यदि गलती होने पर हम सच्चे दिल से भगवान से माफी मांग लें. तो भगवान हमें माफ कर देते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यदि आपने भी व्रत मे कुछ खा लिया है तो इस उपाय को करें. मान्यता है कि ये काम करने से व्रत का पूरा फल मिलेगा.

सबसे पहले स्नान कर लें और इसके बाद सभी देवी-देवताओं से क्षमा मांग लें. इस करवा चौथ व्रत में माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है. आप अपनी गलती के लिए सभी देवी- देवताओं से माफी मांग लें. इसके बाद ईश्वर से माफी मांगने के बाद पूजा-अर्चना करें. -चंद्रमा को अर्घ्य देने से पहले चंद्रमा से माफी मांग लें और विधि- विधान से फिर अर्चना करें.आप अपनी क्षमता के मुताबिक किसी सुहागिन स्त्री को कुछ दान मे भी दे सकते हैं. इस व्रत में दान का विशेष महत्व है.

चांद निकलने का समय? (Karwa Chauth Chand Time)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के दिन शाम के समय में गणेश, गौरी और शिव जी की पूजा करने की परंपरा है. उस दिन सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में पूजा होती है. इस साल करवा चौथ पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 39 मिनट से शाम 06 बजकर 50 मिनट तक है. करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) के दिन सभी सुहागिन महिलाओं को चांद निकलने का इंतजार रहता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, करवा चौथ पर चांद रात 08 बजकर 20 मिनट के आस पास निकलेगा. तभी महिलाएं चंद्रमा की पूजा करेंगी और अर्घ्य देंगी. उसके बाद पारण करेंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Special: वैवाहिक जीवन में मिठास लाने के लिए करें ये 5 काम, हमेशा बना रहेगा प्यार