LPG Price Hike News in Hindi: आज से नया साल 2023 शुरू हो गया है. साल के पहले दिन ही आम आदमी को झटका लगा है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी 2023 को गैस सिलेंडर के नए भाव जारी किए हैं. बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसमें राहत की बात ये है कि ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Latest Price) के भाव में की गई है. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Latest Price) आपको पुराने दाम पर ही मिलेगा. आज भारत की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी (LPG Price Hike) दर्ज की गई है. चलिए आपको बताते हैं कि अलग-अलग शहरों में गैस सिलेंडर कितने में मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न के बीच दिल्ली में आया भूकंप, हरियाणा में था केंद्र
देश के चार महानगरों में ये है कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम
दिल्ली- 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1917 रुपये प्रति सिलेंडर
यह भी पढ़ें: साल 2023 में दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा भारत
देश के चार महानगरों में ये है घरेलू गैस सिलेंडर का दाम
दिल्ली- 1053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1052.5 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 1079 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई- 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ? क्रिकेटर ने खुद बताई वजह
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पिछले काफी समय से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 6 जुलाई 2022 को बदलाव हुआ था. उस समय तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, पिछले 1 वर्ष में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 153.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. साल 2022 की बात करें तो इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 4 बार बदलाव हुआ.