केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में छोटी बच योजानाओं में कोई बदलाव नहीं कर बचतकर्ताओं को राहत दी है. सरकार ने बुधवार को COVID-19 महामारी के बीच NSC और PPF सहित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए अपरिवर्तित रखा. सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर दूसरी तिमाही में भी क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर जारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से साधारण ब्याज पर 10 लाख का मिलेगा लोन

“वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें 1 जुलाई, 2021 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2021 तक समाप्त होंगी, पहली तिमाही (अप्रैल) में लागू दर अपरिवर्तित रहेंगी. सरकार ने 1 अप्रैल को छोटी बचत योजनाओं पर पहली तिमाही के लिए 1.1 प्रतिशत तक की ब्याज दर में भारी कटौती की थी लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया था.

एक वर्षीय सावधि जमा योजना चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 5.5 प्रतिशत की ब्याज दर अर्जित करती रहेगी, जबकि बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना खाते में 7.6 प्रतिशत ब्याज दर रहेगी.

यह भी पढ़ेंः SBI एक जुलाई से करेगी नियमों में बदलाव, ATM और चेक बुक इस्तेमाल करने वाले जान लें

पांच वर्षीय वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी. वरिष्ठ नागरिकों की योजना पर ब्याज त्रैमासिक भुगतान किया जाता है. बचत जमा पर ब्याज दर 4 प्रतिशत प्रतिवर्ष बनी रहेगी.

एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जिसका भुगतान तिमाही में किया जाएगा, जबकि पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत का उच्च ब्याज अर्जित करेगी.

यह भी पढ़ेंः PF बैलेंस चेक करने के ये हैं 4 आसान तरीके, SMS करें या मिस्ड कॉल

ब्याज दर

बचत खाता – 4 फीसदी

एक से तीन साल फिक्स डिपॉजिट – 5.5 फीसदी

पांच साल फिक्स डिपॉजिट – 6.7 फीसदी

5 साल रेकरिंग डिपॉजिट – 5.8 फीसदी

वरिष्ठ नागरिक बचत स्किम – 7.4 फीसदी

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट – 6.8 फीसदी

पीपीएफ – 7.1 फीसदी

किसान विकास पत्र – 6.9 फीसदी

सुकन्या समृद्धि खाता – 7.6 फीसदी

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान