स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम लेकर आ रही है. वहीं, नए नियम एक जुलाई से लागू हो जाएगी इसलिए SBI के ग्राहक को पहले ही बदले हुए नियम जान लेना चाहिए. क्योंकि एसबीआई के ये नियम एटीएम से पैसे निकालने और चेक बुक से संबंधित है. आइए जानते है 1 जुलाई 2021 से लागू होने वाले नियम.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को DA देने वाली खबर फर्जी- वित्त मंत्रालय

ATM से निकासी पर शुल्क

1 जुलाई 2021 से अगर आप अपने SBI अकाउंट के एटीएम या चेक बुक के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको अब इसके लिए शुल्क अदा करना होगा. हालांकि, ATM से चार ट्रांजेक्शन निशुल्क होंगे लेकिन इसके बाद आपको 15 रुपये और जीएसटी शुल्क देने होंगे.

चेक बुक पर शुल्क

1 जुलाई 2021 से, SBI अपने BSBD खाताधारकों से भी चेक लीफ के उपयोग को सीमित करने जा रहा है.1 जुलाई से प्रभावी नए एसबीआई चेक बुक शुल्क में कहा गया है कि एक वित्तीय वर्ष में बिना किसी शुल्क के केवल 10 चेक लीफ का उपयोग करने की अनुमति होगी. वहीं, इससे ज्यादा चेक लीफ के इस्तेमाल पर आपको शुल्क अदा करना होगा.

यह भी पढ़ेंः आपके पास भी है Credit Card तो जल्द चुका दें लोन, वरना होगा बड़ा नुकसान

पहले 10 चैक लीफ के प्रयोग के बाद:

1. अगले 10 पर 40 रूपये और जीएसटी लगेगा.

2.अगले 25 पर 75 रूपये और जीएसटी लगेगा.

हालांकि, बुजुर्ग नागरिकों यानी सीनियर सिटिजन को इस चेक बुक उपयोग सीमा से छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः जन धन अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी खाते से निकाल सकते है 5000 रुपये, जानें कैसे

बीएसबीडी खाता क्या है

बीएसबीडी या बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट को एस अकाउंट कहा जाता है जो जीरो बैलेंस पर खोला जाता है. जिसकी कोई न्यूनतम और अधिकतम सीमा नहीं है. प्रधानमंत्री जन धन योजना के समय ऐसे खातों का चलन काफी बढ़ गया था. इसका मकसद लोगों को बैंकिंग के प्रति जागरूक करना था. कोई भी व्यक्ति केवाईसी दस्तावेज पेश कर यह खाता खोल सकता है. इसमें खाताधारकों को एक एटीएम सह डेबिट कार्ड दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः क्या है सैलरी ओवरड्राफ्ट? इमरजेंसी में पूरी करता है पैसों की जरूरत