सर्दियों में ज्यादातर घरों में लोग किशमिश (Raisins) या बादाम (Almond) को रात में भिगोकर रख देते हैं और फिर सुबह अपने बच्चों को खिला देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी से बचाने में बादाम बहुत फायदेमंद होता है. बादाम का सेवन कर आप अपने शरीर को गर्म रखते हैं. सर्दी में बादाम और किशमिश व्यक्ति को ठंड से तो बचाते हैं साथ-साथ शरीर को कई अन्य फायदे भी देते हैं. बादाम खाते समय आपको इसकी मात्रा का विशेष ध्यान रखना होगा. अगर आप अपने बच्चों को एक ही बार में 15 से 20 बादाम खिला देंगे तो इससे उनकी सेहत खराब हो सकती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किशमिश या बादाम को भिगोकर खाने से कौन-कौन से फायदे (Benefits of eating soaked Raisins and Almond) मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दी-जुकाम के लिए काल है प्याज का रस! जानें इस्तेमाल का सही तरीका

क्या सर्दी में बादाम और किशमिश को भिगोकर खा सकते हैं?

जी हां, सर्दी के मौसम में आप अगर बादाम या फिर किशमिश को भिगोकर खाते हैं तो ये आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बादाम का भिगोकर सेवन कर आप बढ़ते हुए वजन को भी नियंत्रण में रख सकते हैं. इसके अलावा ये हार्ट अटैक के खतरे को भी बहुत हद तक कम कर देता है. बादाम के अंदर सबसे ज्यादा फाइबर और विटामिन-ई की मात्रा पाई जाती है. ये शरीर के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप सर्दियों में भीगे हुए बादाम या किसी किशमिश का सेवन करेंगे तो आपके शरीर में पूरा दिन एनर्जी बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Kidney Stone वाले भूल से भी न करें मखाने का सेवन, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

खाली पेट भीगे हुए बादाम या किशमिश खाकर दूर करें कमजोरी

अगर आप सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम या फिर किशमिश का सेवन करेंगे तो इससे आपको बिल्कुल भी कमजोरी महसूस नहीं होगी. इनका सेवन कर आप अपने पाचन तंत्र को भी मजबूत बना सकते हैं. अगर आपको कब्ज और एसिडिटी की समस्या रहती है तो आपके लिए भीगे हुए बादाम और किशमिश बहुत फायदेमंद रहेंगे. एक और जरूरी बात बता दें कि ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी भीगे हुए बादाम और किशमिश बहुत फायदेमंद रहते हैं क्योंकि इससे वे अपने ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बालों की समस्याओं के लिए वरदान है ये चमत्कारी तेल, रोज लगाने से मिलेंगे गजब के फायदे!

भीगा हुआ बादाम और किशमिश दिमाग के लिए बहुत जरूरी

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, बादाम के अंदर ओमेगा-3 फैटी एसिड मौजूद होता है. अगर आप भीगे हुए बादाम का सेवन करेंगे तो इससे आप अपनी याददाश्त को तेज बना सकते हैं. इसके अलावा भीगा हुआ बादाम खाकर दिमाग की सेहत भी दुरुस्त रहती है. इनके अलावा भीगा हुआ बादाम बालों और त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक होता है. अगर आपको त्वचा संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप भीगे हुए बादाम का सेवन जरूर करें. इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं. वहीं, किशमिश का सेवन कर आप अपने बालों को घना और मजबूत बना सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)