सर्दियों में स्किन ड्राई होना आम बात है और इससे बचने के लिए हम कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल भी करते हैं. अगर आपको इन प्रोडक्ट्स से फायदा नहीं मिलता है, तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप घरेलू नुस्खे अपनाएं. अक्सर त्वचा के साथ-साथ लिप्स भी ड्राई हो जाते हैं. सर्दियों में होठ फटने लगते हैं और ऐसे में उन्हें मॉइश्चराइज करना काफी जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कुछ खास घरेलू नुस्खे, जो सॉफ्ट और गुलाबी होठों के लिए मददगार हो सकते हैं.

पेट्रोलियम जेली लगाएं (Apply Petroleum Jelly)

अगर आपके होठ ड्राई रहते हैं, तो दिन में दो बार पेट्रोलियम जेली लगाना फायदेमंद हो सकता है. पेट्रोलियम जेली में खास इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिससे होठ मॉइश्चराइज रहते हैं. इसके अलावा, पेट्रोलियम जेली से होठों की टैनिंग खत्म होती है और वह गुलाबी रहते हैं. इसे लगाने से होठों की जलन कम हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कहा- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं, जानें नई COVID गाइडलाइंस

शहद है फायदेमंद (Honey For Dry Lips)

शहद में खास औषधी पाई जाती हैं, इसलिए होठों पर शहद लगाने से आपके होठ फटते नहीं हैं और मुलायम रहते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शहद में चीनी मिलाकर लगाने के बाद कुछ देर मसाज करने से होठों की जलन कम होती है. सर्दियों में आप 15-20 मिनट तक होठों पर चीनी और शहद लगा सकते हैं और बाद में गुनगुने पानी से धो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: एक अनार 100 बीमार नहीं! एक अनार है कई बीमारियों की दवा

नारियल का तेल (Coconut Oil For Lips)

कोकोनट ऑयल में मॉइश्चराइज करने की ज्यादा क्षमता होती है. अगर आपके होठ सर्दियों में फटने लगते हैं, तो नारियल का तेल जरूर लगाना चाहिए. इससे आपको होठ जर्म-फ्री रहते हैं और ड्राई लिप्स जल्दी सॉफ्ट बनते हैं. नारियल के तेल से होठों की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे आपके होठों का कालापन भी खत्म हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: कैल्शियम की कमी होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी ना करें इग्नोर

नींबू है कारगर (Lemon For Lips)

नींबू में ब्लीचिंग प्रोपर्टी पाई जाती हैं, जो स्किन की टैनिंग खत्म कर सकती हैं. होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप नींबू का रस और चीनी मिलाकर लगा सकते हैं. इसके अलावा, नींबू के सर से होठ मुलायम रहते हैं और ड्राई स्किन भी सही होने लगती है.