कैल्शियम (Calcium) हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. शरीर में कैल्शियम की कमी होने से व्यक्ति कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोग अपने शरीर का ध्यान नहीं रख पाते हैं जिसकी वजह से शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. अगर आप अपने शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए पौष्टिक आहार को अपनाना होगा. कैल्शियम शरीर के महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैल्शियम की कमी होने पर व्यक्ति को कौन-कौन से लक्षण दिखाई देते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में रोज सुबह खा रहे हैं बादाम तो हो जाइए सावधान! वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

कैल्शियम की कमी होने पर दिखने वाले लक्षण

1. नाखून टूटने लगते हैं

अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो गई है तो आपके नाखून कमजोर होने लगेंगे व जल्दी-जल्दी टूट भी सकते हैं. अगर आप नहीं चाहते कि इस स्थिति का आपको सामना करना पड़े तो तुरंत अपने आहार में कैल्शियम युक्त फूड्स को जरूर शामिल करें.

2. हड्डियां हो जाती है कमजोर

शरीर में कैल्शियम की कमी होने से व्यक्ति की हड्डियां (Bones) भी कमजोर होने लगती है. इसके अलावा मांसपेशियों में भी दर्द शुरू होने लगता है. इनकी वजह से व्यक्ति को जल्दी थकान होने लगती है. अगर आप अपनी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो कैल्शियम युक्त फूड्स को आहार में शामिल कर लें.

यह भी पढ़ें: दिल जैसा दिखने वाला सिंघाड़ा आपके शरीर के लिए है ‘संजीवनी बूटी’, जानें इसके 4 चमत्कारी फायदे

3. दांत और मसूड़ों में दर्द

शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर व्यक्ति के दांत (Teeth) कमजोर हो जाएंगे और टूटने भी लगेंगे. इसके अलावा कैल्शियम की कमी होने से मसूड़ों में दर्द होना भी शुरू हो जाता है. अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो तुरंत कैल्शियम से भरपूर फूड्स का सेवन शुरू कर दें.

4. रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है कमजोर

कैल्शियम शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) को भी बढ़ाने का काम करता है. अगर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाएगी तो आप जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगेंगे. कैल्शियम की कमी की वजह से व्यक्ति को सांस संबंधी रोग भी अपनी चपेट में ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इन तरीकों से खाएंगे अनार तो मिलेंगे बेहद फायदे, जानें अनार खाने का सही समय क्या है

5. जोड़ों में दर्द की शिकायत

शरीर में कैल्शियम की कमी होने की वजह से व्यक्ति को जोड़ों में दर्द और ऐंठन की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. अगर आप इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो भरपूर मात्रा में कैल्शियम युक्त फूड्स का सेवन करें.

6. हाथ-पैर में दर्द की शिकायत

जिस व्यक्ति के शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है वो किसी भी कार्य को करने में जल्दी थक जाता है. इसके अलावा उसके हाथ और पैरों में भी काफी दर्द रहने लगता है. इन समस्याओं से बचने के लिए कैल्शियम युक्त फूड्स को अपने आहार में जरूर शामिल करें.

यह भी पढ़ें: सर्दी में रोज सुबह करें ये छोटा-सा काम, तुरंत मिलेगी शरीर को गर्मी

7. सिरदर्द की शिकायत

शरीर में कैल्शियम की कमी होने से व्यक्ति को सिर में दर्द, नींद कम आना, हाथ-पैर में झनझनाहट जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

कैल्शियम की पूर्ति के लिए इनको करें आहार में शामिल

कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आपको अपने आहार में दूध (Milk), दही (Curd), पनीर और हरी सब्जियों (Green Vegetables) को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) जैसे कि किशमिश, बादाम और खजूर खाने से भी आप अपने शरीर में कैल्शियम की पूर्ति कर सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में लोगों को किस तरह का आहार खाना चाहिए? जानिए फिट रहने का राज