High Blood Sugar Symptoms in Hindi: बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) के चलते अनेक बीमारियां आम हो गई है. आज के समय में ज्यादातर लोग डायबिटीज (Diabetes) बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जब व्यक्ति के ब्लड में शुगर हाई (High Blood Sugar) हो जाता है तो उसे हाइपरग्लाइकेमिया (Hyperglycaemia) कहा जाता है. ये स्थिति शरीर के लिए खतरनाक होती है. इसमें एडवांस स्टेज हार्ट अटैक (High Blood Sugar Symptoms in Hindi) की होती है, जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Diabetes को चुटकियों में कर लेंगे कंट्रोल! बस शुरू करें इन Nuts का सेवन

ब्लड शुगर हाई होने पर शरीर देता है ये संकेत (High Blood Sugar Symptoms in Hindi)

विशेषज्ञों के अनुसार, शरीर में ब्लड शुगर हाई होने पर एक खास संकेत मिलता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति का गला बार-बार सूखने लगता है और उसे तेज प्यास लगती है. इसके साथ ही उसे बार-बार यूरिन करने का मन करता है. इसके अलावा स्किन इन्फेक्शन, धुंधला दिखना, ब्लड इंफेक्शन हो जाना, अचानक वजन घट जाना, ये संकेत ब्लड में शुगर लेवल के हाई होने पर होते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीज लंच में शामिल कर लेें ये 5 चीजें, शुगर तुरंत होगा कंट्रोल!

ब्लड में शुगर लेवल हाई क्यों होता है?

मेडिकल एक्सपर्ट्स बताते हैं कि ब्लड में शुगर का हाई होना जानलेवा हो सकता है. लिहाजा इसे समय रहते कंट्रोल कर लेना बेहतर रहता है. शरीर में ब्लड शुगर बढ़ने की वजह डिहाइड्रेशन, शारीरिक व्यायाम की कमी, जरूरत से ज्यादा खाना, मानसिक तनाव, डायबिटीज से जुड़ी दवाइयों का सेवन भूल जाना आदि कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes मरीजों के लिए रामबाण इलाज है ये 4 सब्जियां, चुटकियों में कम होगा ब्लड शुगर

ब्लड शुगर को नियंत्रण में कैसे रखें (How to control Blood Sugar Level)

अगर आपके शरीर में ब्लड शुगर बढ़ गया है तो आपको तुरंत अपने फैमिली डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए. इसके साथ ही हमेशा अपने पास डायबिटीज को नियंत्रण में रखने वाली दवाई रखें, जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल में ले सकें. अगर रात के समय आपका ब्लड शुगर हाई हो जाता है और सांस लेने में परेशानी महसूस होती है तो उस समय किसी अपने के साथ जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराएं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)