डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी में शरीर में इंसुलिन हार्मोन की कमी हो जाती है. शरीर में इंसुलिन ठीक से नया बनवाने से ब्लड में शुगर (Blood Sugar) का स्तर बढ़ जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाने की चीजों में मौजूद शुगर, कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate), ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ाते हैं, लेकिन हम खाने के जरिए भी शुगर को कंट्रोल में भी कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आहार में कुछ नट्स (Benefits of eating Nuts) को शामिल कर शुगर को बढ़ने से रोका जा सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप डायबिटीज को कंट्रोल में करने के लिए कौन से नट्स (Benefits of Dry Fruits) का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes का काल है इस फल के पत्ते, रोज बनाकर पीएं चाय फिर देखें कमाल

Diabetes को कंट्रोल में रखने के लिए करें इन 5 नट्स का सेवन (Benefits of Nuts)

1. पिस्ता आहार में जोड़ें

पिस्ते का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. इसका सेवन कर शुगर लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है. पिस्ते का सेवन कर डायबिटीज को बढ़ने से रोक सकते हैं.

2. बादाम जरूर अपनाएं

विशेषज्ञों के अनुसार, बादाम पोषक तत्वों का भंडार होता है. डायबिटीज रोगी को बादाम का सेवन जरूर करना चाहिए. बादाम में फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन बी12 और मैग्नीशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. बादाम का सेवन कर ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रण में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Diabetes के मरीज डाइट में शामिल करें पनीर, कंट्रोल हो जाएगा शुगर लेवल

3. मूंगफली खाना बहुत कारगर

मूंगफली को अपने आहार में जरूर शामिल करना चाहिए. इसके अंदर मौजूद प्रोटीन, फाइबर और फैट्स शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में सहायक है. मूंगफली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है जिसके चलते ये डायबिटीज रोगी के लिए लाभदायक है.

4. अखरोट बहुत सहायक

अखरोट खाना शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके अंदर ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, प्रोटीन और एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. डायबिटीज रोगी अखरोट को आहार में शामिल कर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes मरीजों के लिए रामबाण इलाज है ये 4 सब्जियां, चुटकियों में कम होगा ब्लड शुगर

5. डायबिटीज रोगी के लिए काजू बहुत आवश्यक

काजू में एंटी डायबिटीज गुण पाए जाते हैं. इसका सेवन कर ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखा जा सकता है. डायबिटीज में भीगे हुए काजू का सेवन बहुत फायदेमंद होता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)