हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर की नकारात्मकता मिटती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आपको बता दें कि तुलसी का जितना धार्मिक महत्व है, आयुर्वेद में भी तुलसी का उतना ही खास महत्व माना गया है. तुलसी का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद बताया गया है और प्रेग्नेंट महिला के लिए तुलसी तो अमृत का काम करती है. इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को तुलसी का सेवन (Tulsi Benefits During Pregnancy) विभिन्न विभिन्न प्रकार से करना चाहिए. तो चलिए विस्तार से आपको बताते हैं कि प्रेग्नेंसी में तुलसी का इस्तेमाल (Tulsi Benefits During Pregnancy) करना किस तरह से फायदेमंद साबित होता है.

यह भी पढ़ें: Benefits of Tulsi leaves: तुलसी के पत्ते खाने से सेहत को होंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें सेवन का सही तरीका

गर्भावस्था में तुलसी की पत्तियों का सेवन साबित होता है वरदान –

1- एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगल गुण और कई सारे पोषण तत्वों से भरपूर तुलसी गर्भवती महिलाओं के लिए अमृत का काम करती है. तुलसी की पत्ती का सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को बहुत सारे लाभ मिलते हैं.

2- तुलसी में मैंगनीज मौजूद होता है, जो कि बेबी की हड्डियों और कार्टिलेज को बनाने में सहायक साबित होता है.

3- गर्भावस्था में अधिकतर महिलाओं के शरीर में खून की कमी हो जाती है. जो कि कई बार जानलेवा तक साबित हो सकता है. ऐसे में तुलसी की पत्तियों के सेवन से इस तरह की शिकायत दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें: तुलसी के पानी के खास उपाय, अपनाते ही जिंदगी की सभी तकलीफें होंगी दूर और मिलेंगी ढेरों खुशियां!

4- तुलसी की पत्तियों में विटामिन ए मौजूद होता है. जो गर्भ में बल रहे बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक और जरुरी माना जाता है.

5- अक्सर प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को थकान व कमजोरी का एहसास होने लगता है. तुलसी की पत्तियों का सेवन कर के इस समस्या से राहत पाई जा सकती है.

6- तुलसी की पत्तियों का सेवन पेट में पल रहे बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Ke Upay: तुलसी के पौधें में अर्पित करें ये 4 चीजें, सफलता आपके कदम चूमेगी

7- अगर नियमित रूप से गर्भावस्था के दौरान महिलाएं तुलसी की पत्ती का सेवन करती रहें, तो नॉर्मल डिलीवरी की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

8- तुलसी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाया जाता है. इसके सेवन से मां और बच्चा दोनों के लिए ही संक्रमण का खतरा कम हो जाता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)