Tulsi Pani Ke Upay In Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर की नकारात्मकता मिटती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मान्यतानुसार, तुलसी के पौधे में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में जो लोग रोजाना तुलसी की पूजा करते हैं, उसको जल चढ़ाते और दीपक जलाते हैं, उनको श्री हरि विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आपको बता दें कि तुलसी की तरह ही उसका पानी भी काफी चमत्कारिक माना जाता है. इसके उपाय करने से इंसान को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: 23 दिसंबर को पड़ रही है साल 2022 की आखिरी अमावस्या, जान लें इस दिन क्या करें और क्या न करें के नियम

तुलसी पानी के उपाय के लाभ –

नौकरी-व्यापार में बरकत

कई बार बहुत मेहनत के बाद भी हमारा कारोबार नहीं चलता है और काम होते होते बिगड़ जाते हैं. ऐसे में तुलसी का पानी आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को तीन दिन तक पानी में भिगोकर रखना है और उसके बाद उस तुलसी जल को अपने ऑफिस, कार्यस्थल वाले स्थान पर छिड़काव करना है. कुछ ही दिनों में आपको काफी लाभ मिलने लगेगा.

यह भी पढ़ें: New Year 2023 से शुरू करें शनि देव के ये अद्भुत उपाय, मिलेगी सफलता और खूब बरसेगा धन!

घर में होता है सुख-समृद्धि का आगमन

वहीं अगर आप अपने घर में सुख शांति के साथ-साथ आर्थिक बरकत चाहते हैं, तो आप इस तुलसी जल का छिड़काव अपने घर में करें. कुछ ही दिनों में आपके घर का माहौल बहुत सकारात्मक हो जाएगा. उसके साथ-साथ घर में खुशियों के साथ साथ धन का आगमन भी शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Paush Amavasya 2022: अमावस्या पर भूलकर न करें ये काम, वरना मुसीबतों का लग जाएगा अंबार

बीमारी से मिलती है मुक्ति

अगर आपके घर में कोई ऐसा सदस्य मौजूद है, जो हमेशा बीमार रहता है. तमाम दवाएं कराने के बाद भी उसे फायदा नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में आपको उसके कमरे या स्थान पर तुलसी के जल का छिड़काव करना चाहिए . कुछ ही दिनों में आपको सकारात्मक संकेत मिलना शुरू हो जाएंगे और वह व्यक्ति धीरे धीरे स्वस्थ होने लग जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)