New Year 2023: नए साल का इंतजार सभी को रहता है.  हर कोई नए साल का स्वागत करने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गया है. ज्यादातर लोग यही चाहते हैं कि उनका आने वाला साल उनके बीते हुए साल से ज्यादा अच्छा हो. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए साल की शुरुआत में शनि देव (Shani Dev) राशि परिवर्तन करेंगे और इस दौरान लोगों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इस लेख में हम आपको कुछ विशेष उपायों के बारे में बताने वाले है जिन्हें अपनाकर आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं और उनका आर्शीवाद भी प्राप्त किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: काली मिर्च के ये 4 अचूक उपाय बदल देंगे आपकी जिंदगी, धन प्राप्ति के साथ सफलता चूमेगी कदम!

ये उपाय बहुत फायदेमंद 

शास्त्रों के जानकारों के अनुसार नए साल की 17 जनवरी को शनि देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों को लाभ मिलेगा वहीं कुछ राशियों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. बता दें कि जिन राशियों में साढ़े साती और ढैय्या का प्रकोप है उनको साल की शुरुआत से ही कुछ खास उपाय शुरू कर देने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Astro Tips: कभी भूलकर भी इन वस्तुओं को न करें दान, वरना आ जाएंगे सड़क पर!

नए साल के पहले दिन से शुरू कर दें ये उपाय 

ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान की उपासना करने वाले लोगों को शनि देव के प्रकोप का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे में आप अगर शनि देव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से रोज सुबह बजरंगबली की पूजा करें और हनुमान चालीसा का जाप करें. इससे आपका नया साल 2023 सुख और सौभाग्य के साथ गुजरेगा. अगर आपकी आर्थिक हालात खराब है तो आप नए साल के पहले दिन सूरज ढलने के बाद पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इससे पैसों की कमी आपसे दूर रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)