Eyesight Home Remedies In Hindi: जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, वैसै वैसे आंखों की रोशनी में कमी आने लगती है. उम्र के साथ रोशनी में गिरावट सामान्य बात है. लेकिन कई बार यह समस्या युवा अवस्था में लोगों को होने लगती है. तब यह चिंता का विषय हो जाता है. इसका सीधा मतलब होता है कि आपके शरीर में कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो चुकी है, जिसके चलते आपकी आंखों की रोशनी (Eyesight Weakness) में कमीं हो रही है. एक्सपर्ट्स की मानें, तो ऐसा आमतौर पर 4 विटामिंस (Vitamin) की कमी की वजह से होता है. तो चलिए जानते हैं कि इससे बचने के लिए हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Healthy Eyes Tips: क्यों आता आंखों में बार-बार पानी? जानें इससे बचने के घरेलू उपाय

आंखों की रोशनी बढ़ाने वाले उपाय

विटामिन-सी 

आंखों की रोशनी को बेहतर कंडीशन में रखने के लिए विटामिन सी को बेहतर पोषक तत्व माना जाता है.  इस पोषक तत्व को पाने के लिए हमें अमरूद, आंवला, केला, आंवला, संतरा, काली मिर्च, नींबू और मौसमी सब्जियों का सेवन करना चाहिए. इन चीजों को डाइट में शामिल कर के आंखों की रोशनी को दुरुस्त रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Carrot Benefits: नजर का चश्मा उतारने के लिए रोज इतनी खानी पड़ेगी गाजर! जानें अन्य बड़े फायदे

विटामिन- ई

आंखों की रोशनी अच्छी रखने के लिए विटामिन ई भी बहुत जरूरी होता है. यह हमारी बॉडी में एंटी-ऑक्सिडेंट के तौर पर काम करता है. इसकी पूर्ति के लिए आपको सॉलमन मछली, एवोकैडो, नट्स या पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बढ़ेगी आंखों की रोशनी और घटेगा वजन, ये हैं गाजर और चुकंदर के जूस के लाजवाब फायदे

विटामिन-ए 

आंखों की रोशनी को शानदार बनाए रखने के लिए विटामिन ए बहुत कारगर माना जाता है. इससे आंखों की रोशनी तो अच्छी रहती ही है. इसके साथ साथ इसकी मदद से रतौंधी जैसी समस्या भी सही हो सकती है. इस विटामिन की पूर्ती के लिए आपको आपको गाजर, शकरकंद, कद्दू, पपीता और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन (Foods for increase eyesight) जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Cause Of Eye Twitching:फड़क रही है आंख तो हल्के में न लें, होंगी ये दिक्कतें

हरी सब्जियां आंखों के लिए बनती हैं वरदान

अगर आंखों में धुंधलेपन की शिकायत महसूस हो रही है, तो इसका कारण विटामिन बी (Vitamin B) की कमी हो सकती है. ऐसे में आपको इस विटामिन की पूर्ति के लिए दूध से बनी चीजों, हरी पत्तेदार सब्जियों, दाल, ड्राई फ्रूट्स, बींस, सीड्स और मीट का सेवन (Foods for increase eyesight) करना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)