Toothache Home Remedies:अक्सर देखा जाता है कि कई लोग अपने दांत के दर्द को लेकर बहुत परेशान रहते है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे दांत (Teeth)ठीक से साफ न होना, कैलशियम (Calcium)की कमी, कैवटी और बैक्टीरियल इंफेक्शन होना आदि.अगर आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं. तो इसके लिए हम आपके लिए इस लेख में कुछ घरेलू उपाय बाताएंगे जिससे दांत की दर्द से निजात मिल सकती हैं. तो आइए जानते है.

ऐसे में कई लोग दांत के दर्द को दूर करने के लिए दवाइ की मदद लेते है, जो कुछ समय के लिए आराम तो दे सकते हैं, लेकिन ये शरीर के लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है. क्योंकि अधिक दवाईयों से हमारी किडनी पर भी प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: अधिक मात्रा में बादाम का सेवन हो सकता है खतरनाक, अभी जानिए इसके नुकसान

इन घरेलू चीजों से दूर करें दांतों का दर्द

1.लौंग (Clove)

जी न्यूज़ के अनुसार, दांत के दर्द के लिए लौंग अधिक लाभकारी मान जाता है. ये उपाय वर्षों से चला आ रहा है. लौंग को आयुर्वेदिक औषधि भी माना जाता है. ये दांत के दर्द में अधिक फायदेमंद होता है. दांत की समस्या के लिए आप दो से तीन लौंग लें और उसे थोड़ा क्रश करते हुए दांत के नीचे रख लें. ऐसा करने से आपको दांत के दर्द में राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: हरी सौंफ तो है गुणों का खजाना, ब्लड प्रेशर रहेगा कंट्रोल, मिलेंगे कई फायदे

2.हींग (Asafoetida)

दांत के दर्द के लिए हींग को सबसे बढ़िया अधिक नुस्खा माना जाता है. इसका प्रयोग करने के लिए आप दो से तीन चुटकी हींग में दो-चार बूंद नींबू का रस मिक्स कर लें और इसे दांतों में मसाज करें . थोड़ी देर में आपको दर्द से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: अदरक का सेवन करने से दूर होंगी ये 6 बीमारियां, आज ही डाइट में करें शामिल

3.सेंधा नमक (Rock Salt)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंधा नमक कई चीजों के लिए लाभकारी माना जाता है. ऐसे में ये दांत के दर्द के लिए बढ़िया उपाय है.

निजात पाने के लिए एक गिलास गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और फिर उस पानी से कुल्ला करें.एक दिन में आप कम से कम इसे दो से तीन बार कुल्ला करें. इससे आपको राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ये है पिता बनने की सही उम्र, पुरुषों के लिए जानना जरूरी

4.प्याज (Onion)

यदि आप दांत दर्द से परेशान है. तो आप प्याज का प्रयोग करके भी समस्या राहत पा सकते हैं. इसके लिए आपको प्याज को स्लाइस में काटकर दर्द वाली साइड पर रख के अच्छे से चबाएं.ऐसा करने से आपको दर्द में आराम मिलेगा. प्याज का रस दर्द में अधिक फायदा करता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)