सर्दियों में अंजीर काफी फायदेमंद होते हैं. अंजीर को अंग्रेजी में Fig कहते हैं. ठंड के मौसम में इसके सेवन को लाभकारी माना जाता है. अंजीर एक फल है जो काफी रसीला होता है वहीं, ये सुखने के बाद भी ये काफी स्वादिष्ट होता है. अंजीर में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, सल्फर और क्लोरिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद है. लेकिन आपको बता दें इसके सेवन करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

अंजीर का ज्यादा सेवन शरीर को बड़े नुकसान भी पहुंचा सकता है. इस वजह से अंजीर का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में पिएं Non Alcoholic व्हिस्की वाली चाय, जान लें रेसिपी

क्या है अंजीर ज्यादा खाने के नुकसान

ज्यादा अंजीर खाने से आपके पेट को नुकसान हो सकता है. ये पेट को भारी करता है. इससे पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. इससे पेट फुलने की समस्या भी होती है. अंजीर के ज्यादा सेवन करने से लीवर में भी परेशानी हो सकती है. अंजीर के बीजों को आसानी से पचाया नहीं जा सकता इस वजह से आंतों में रुकावट भी पैदा कर सकती है.

अंजीर ज्यादा खाने से ब्लीडिंग की समस्या भी हो सकती है. इससे पीरियड जल्दी आने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, जिन लोगों को किडनी और गाल ब्लैडर की समस्या है उन्हें अंजीर नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि इसमें ऑक्सलेट होता है जो जो आपके लिए परेशानी पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः दाल तो होती है प्रोटीन का स्रोत, लेकिन इससे हो सकते हैं भारी नुकसान

अंजीर खाने से कैल्शियम की कमी की परेशानी भी हो सकती है. क्योंकि इसमें पाए जाने वाले ऑक्सिलेट शरीर के मौजूद कैल्शियम को अब्सोर्ब करता है. इसलिए इससे कैल्शियम की कमी के कई रोग हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः स्नैक्स में बादाम खाने से होंगे ये गजब के फायदे, आपका दिल भी रहेगा खुश

अंजीर के फायदे

अंजीर कई बीमारियों में फायदेमंद होता है. इसे खाली पेट खाने से बवासीर में आराम मिलता है. ये अस्थमा मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. सूखे अंजीर से कफ नहीं जमता और गर्म दूध के साथ सेवन करने से कफ की मात्रा कम होती है. अंजीर में आयरन पाया जाता है जो खून की कमी को दूर करता है. इसके अलावा अंजीर डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद है. जो लोग इंसुलिन लेते है उन्हें इससे लाभ मिल सकता है. ये ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल करता है.

यह भी पढ़ेंः शरीर को रखना चाहते हैं स्वस्थ, तो इन 5 स्थितियों में न करें बेसन और सूजी का सेवन

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.