देश में ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने कोरोना जांच को लेकर नई गाइडलाइन (Guideline) जारी की है. इस गाइडलाइन के मुताबिक, अब हर किसी को कोरोना (Corona) की जांच कराने की जरूरत नहीं है. गाइडलाइन में ये भी है कि अगर आप किसी कोरोना मरीज के संपर्क में भी आ गए हैं तो भी टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:मटन खाने के फायदे जानकर इसे न खाने वाले भी कहेंगे, चलो खाया जाए

गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे लोगों को कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए

1.जिन्हें कफ, बुखार, खांसी, गले में खराश, मुंह में स्वाद न आए.

2. संक्रमित के संपर्क में आए 60 साल की उम्र के लोग.

3.संक्रमित के संपर्क में आए गंभीर बीमारी वाले लोग.

4. ऐसे लोग जिन्होंने विदेश यात्रा की हो.

5. भारत आने वाले विदेशी यात्री.

6. ऐसे लोग जिन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी हो.

यह भी पढ़ेंः COVID-19: मेट्रो शहरों में नहीं अब छोटे शहरों और गांवों में बढ़ेगा कोरोना

गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे लोगों को कोरोना टेस्ट नहीं करवाना चाहिए

1.एसिम्टोमैटिक लोगों को कोरोना की जांच करवाना जरूरी नहीं है.

2.संक्रमितों के संपर्क में आए लोग जिन्हें अधिक जोखिम न हो.

3.जिन लोगों को होम आइसोलेशन से छुट्टी मिली हो.

4.ऐसे लोग जो कोविड-19 से ठीक होने पर डिस्चार्ज हुए हों.

5.घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना की जांच करवाने की कोई जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें:Health Tips: पेट में बनती है गैस, तो तुरंत छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये अचूक उपाय

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.