दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 मई को पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन मिलने पर केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया. केजरीवाल ने कहा कि यह पहली बार है जब दिल्ली को 700 मीट्रिक टन से ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन गैस मिली है.

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर रोज 700 MT ऑक्सीजन दिल्ली को मिलने लगी तो वह दिल्ली में किसी की ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने देंगे. 

केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली में रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होती है, हम केंद्र से रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देने का अनुरोध करते रहे हैं, कल पहली बार दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का आरोप- बंगाल आकर बीजेपी नेता लोगों को भड़का रहे हैं

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि दिल्ली को रोजाना इतनी ही मात्रा में ऑक्सीजन दी जानी चाहिए.

केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों की तरफ से तहे दिल से आपका आभार जताता हूं, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को रोज कम से कम इतनी ही ऑक्सीजन दी जाए और इस मात्रा में कोई कमी न की जाए. सीएम ने पीएम मोदी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली आपकी आभारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः केरल में 9 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने दिए आदेश

दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के चलते कई अस्पताल सरकार को SOS मैसेज भेज रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना संक्रमण और मौत का रिकॉर्ड टूटा, 4 लाख से ज्यादा केस करीब 4 हजार की मौत