देश मे कोरोना संक्रमण और कोरोना मरीजों की मौत का सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए केस 4.12 लाख से ज्यादा आया है. वहीं, करीब 4 हजार कोरोना मरीजों की एक दिन में मौत हुई है. ये पहली बार है जब इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक, एक दिन में 4,12,262 कोरोना संक्रमण के नए केस आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2,10,77,410 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह का कोरोना से निधन

वहीं, 24 घंटे में 3,980 कोरोना मरीजों की मौत के बाद देश में कुल मौत का आंकड़ा 23,01,68 पहुंच गया है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 35,66,398 है.

देश में कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ा दिआ है. जिसके बावजूद कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड टूट रहा है.

यह भी पढ़ेंः Petrol Price Hike: पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, जानें चार महानगरों में क्या है भाव