केरल में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. केरल में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है. राज्य में 8 मई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण आठ मई से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना संक्रमण और मौत का रिकॉर्ड टूटा, 4 लाख से ज्यादा केस करीब 4 हजार की मौत

सीएम पिनराई विजयन ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 8 मई सुबह 6 बजे से 16 मई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.

संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार विभिन्न गतिविधियों पर पहले ही पाबंदी लगा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः बंगाल हिंसा की होगी जांच, केंद्र ने किया चार सदस्यीय टीम का गठन

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 41,953 मामले आए.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Election Result: इस वेबसाइट पर मिलेगा सभी पदों और जनपदों का रिजल्ट, फॉलो करें स्टेप्स