पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता बंगाल आकर लोगों को उकसा रहे हैं. साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि चुनाव के बाद की हिंसा में मरने वालों को बिना किसी भेदभाव के 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. बनर्जी ने कहा कि 16 लोगों की हिंसा में जान गई है, जिसमें से आधे TMC के हैं और आधे BJP के, एक संजुक्त मोर्चा का है.

यह भी पढ़ेंः केरल में 9 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने दिए आदेश

ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी नेता चारों तरफ घूम रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं. अभी नई सरकार को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे पत्र भेज रहे हैं, टीम भेज रहे हैं और नेता यहां आ रहे हैं. दरअसल वे जनमत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वे जनमत को स्वीकार करें.”

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना संक्रमण और मौत का रिकॉर्ड टूटा, 4 लाख से ज्यादा केस करीब 4 हजार की मौत

इससे पहले गुरूवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर पश्चिम मिदनापुर जिले के पंचकुरी गांव में हमला किया गया. वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव बाद कथित रूप से हिंसा के सिलसिले में इलाके का दौरा कर रहे थे. मुरलीधरन ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमले में ‘टीएमसी के गुंडों’ का हाथ है.

यह भी पढ़ेंः बंगाल हिंसा की होगी जांच, केंद्र ने किया चार सदस्यीय टीम का गठन