थायराइड (Thyroid) गले में पाई जाने वाली एक तितली के आकार की ग्रंथि होती है. यह हार्मोन पैदा करने का काम करता है, जो आपके मेटाबॉलिज्म की गति को कंट्रोल करता है. अगर किसी का थायराइड संतुलन से बाहर होता है तो यह या तो बहुत कम या बहुत जयदा हार्मोन स्रावित करता है. इस लेख में हम आपको ऐसे 3 सुपरफूड्स के बारे में बताएंगे कि जो सभी प्रकार के थायराइड असंतुलन (Thyroid Imbalance) को ठीक करने में सहायता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Diabetes Diet: मेथी के दानों से Blood Sugar लेवल रहेगा कंट्रोल, जानें सेवन का तरीका

थायराइड असंतुलन को ठीक करने के लिए फायदेमंद है ये फूड्स 

1.कद्दू के बीज

कद्दू के बीज जिंक का एक समृद्ध स्रोत हैं. यह बॉडी के अन्य खनिजों और विटामिन को अवशोषित करने का करने का काम करता है. इसके साथ ही बॉडी में थायराइड हार्मोन के संश्लेषण और संतुलन को वृद्धि देने के लिए आवश्यक है. जिंक, थायराइड हार्मोन के निर्माण के लिए जरुरी खनिज और सूखे कद्दू के बीज खाने से मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: कच्चा आंवला खाना नहीं है पसंद तो आहार में जोड़ लें आंवले का मुरब्बा, मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे

2.आंवला

आंवला में अनार से करीब 17 गुना और संतरे से आठ गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है. यह हेयर के लिए एक सिद्ध टॉनिक माना जाता है. आंवला रूसी को रोकने में मदद करता है. बालों के रोम को स्ट्रांग करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में वृद्धि करता है जिससे बाल लंबे होते हैं. आंवला थायराइड की परेशानी को दूर करने में मददगार साबित होता है.

यह भी पढ़ें: Dengue में घट रही है प्लेटलेट्स, तो ये चमत्कारी चीजें आपके लिए साबित होंगी वरदान!

3.मूंग दाल

बीन्स में एंटीऑक्सिडेंट, जटिल कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, खनिजों और विटामिन पाए जाते हैं. इसके अलावा बीन्स में फाइबर भी होता है, जो कि कब्ज से ग्रसित से होने पर लाभकारी हो सकता है, जो थायराइड असंतुलन का एक नार्मल लक्षण है. मूंग अधिकतर बीन्स की तरह आयोडीन देती है. हम आपको मूंग के बारे में सबसे खास बात बता दें कि कि वे सभी बीन्स के बीच पचाने में सबसे आसान होते हैं. यही वजह है कि वे थायराइड फ्रेंडली डाइट के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)