Who is Neha Kakkar: बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ के गाने आजकल पार्टीज में खूब बजते हैं. नेहा रोमांटिक गानों के अलावा पार्टी सॉन्ग भी बहुत ही खूबसूरती के साथ गाती हैं. नेहा कक्कड़ ने बहुत ही छोटे से शुरुआत की थी और आज वे जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए हर कोई तरसता है. नेहा कक्कड़ ने खुद को कुछ इस तरह साबित किया कि जिस शो से उन्हें रिजेक्शन मिला था उसी में वे जज बनकर पहुंच गईं. नेहा कक्कड़ ने इंडस्ट्री में जगह खुद की मेहनत से बनाई है, चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं फाल्गुनी पाठक?

कौन हैं नेहा कक्कड़?

6 जून, 1988 को ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ का जन्म हुआ था. इनके पिता जागरण के कॉन्ट्रैक्ट लेते थे लेकिन उनका काम कभी चलता तो कभी नहीं चलता था. नेहा कक्कड़ से बड़े उनके भाई टोनी कक्कड़ और भाई से भी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ हैं. ये तीनों जब गाना गाने लायक हुए तो उन्हीं जागरणों में वे माता की भेटें गाने लगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

बहुत कम उम्र से तीनों भाई-बहनों ने घर की जिम्मेदारी उठा ली और धार्मिक समारोहों में वे गाने लगे और लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद भी किया.

View this post on Instagram

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

12वीं की परीक्षा देने के दौरान ही नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल सीजन 2 में पार्टिसिपेट लेने मुंबई पहुंची. मगर यहां जजेस ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. नेहा कक्कड़ काफी टूट गईं लेकिन बिखरे बिना उन्होंने खुद को संभाला और गायकी पर और भी मेहनत की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Atlee Kumar?

नेहा कक्कड़ ने अपने भाई के साथ ‘मिले हो तुम हमको’ गाया जिसे खूब पसंद किया गया. मगर नेहा कक्कड़ को पहचान फिल्म कॉकटेल के सुपरहिट गाने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ से मिली.