Who is Shahrukh Khan: बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने दम पर वो मुकाम हासिल किया जिसे पाने के लिए लोग तरसते हैं. उनमें से एक हैं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. शाहरुख खान ने अपने करियर को बनाने के लिए खूब मेहनत की है और इस बारे में उन्होंने अपने लगभग सभी इंटरव्यू में बताया. बहुत छोटे स्तर से शुरुआत करने वाले शाहरुख खान आज किंग खान (King of Bollywood) के नाम से जाने जाते हैं. चलिए आपको शाहरुख खान से जुड़ी कुछ बातें (Shahrukh Khan Biography in Hindi) बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

कौन हैं शाहरुख खान? (Who is Shahrukh Khan)

2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक मुस्लिम परिवार में जन्में शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद थे. वे आर्मी ऑफिस के परिसर में एक कैंटीन चलाते थे. उनकी मां लतीफ फातिमा खान फ्रीडम फाइटर शाह नवाज खान थे जो ब्रिटिश सरकार में अधिकारी रैंक पर कार्यरत थे. शाहरुख खान ने दिल्ली से ही स्कूलिंग की और उसके बाद श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स विषय से ग्रेजुएशन किया.

शाहरुख खान ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया कॉलेज से जर्नलिज्म के लिए एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में कोर्स छोड़ दिया. शाहरुख खान ने 15 साल की उम्र में पिता को खो दिया और 21 साल की उम्र में मां को भी खो दिया था. शाहरुख ने टीनएज में अपनी कॉलोनी के रामलीला में हनुमान सेना में काम किया. एक्टिंग का शौक उन्हें बचपन से था और अमिताभ बच्चन-दिलीप कुमार की एक्टिंग करके लोगों को बहलाते थे.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

शाहरुख खान का शुरुआती करियर (Shahrukh Khan Debut)

साल 1985 के आस-पास शाहरुख खान ने दूरदर्शन चैनल के फौजी सीरियल में काम करना शुरु कर दिया था. इससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और हेमा मालिनी ने उनके काम को खूब पसंद किया. हेमा मालिनी अपने प्रोडक्शन के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थीं और फौजी के कैप्टन अभिमन्यू यानी शाहरुख खान को अपनी टीम से फोन करवाया. शाहरुख को उस समय वो बात मजाक लगी और वे सर्कस सीरियल के लिए मुंबई शूट करने गए.

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

वहां हेमा मालिनी के ऑफिस से कोई शाहरुख को बुलाने आया और हेमा से मिलाने ले गया. तब शाहरुख खान को यकीन हुआ और कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म दिल आशियाना साइन की. उसी दौरान शाहरुख को दो और फिल्में चमत्कार और दीवाना मिली. तीन फिल्मों की शूटिंग साथ में शुरू की लेकिन साल 1992 में शाहरुख की पहली फिल्म दीवाना रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

शाहरुख खान की फिल्में (Shahrukh Khan Movies)

शाहरुख की अगली फिल्म डर में उनका निगेटिव रोल देखने को मिला और ये फिल्म सुपरहिट हुई. इसके बाद शाहरुख खान ने बाजीगर, अंजाम, डॉन, डॉन-2 और रईस, में निगेटिव किरदार निभाया है. शाहरुख खान ने इन सालों में लगभग 97 फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

उनकी सुपरहिट फिल्मों में (Shahrukh Khan Superhit Movies) दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, करण-अर्जुन, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल तो पागल है, परदेस, बादशाह, कोयला, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, दिल से, कल हो ना हो, मैं हूं ना, वीर-जारा, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, डॉन, चलते-चलते, चक दे, कभी अलविदा ना कहना, हम तुम्हारे हैं सनम, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, रईस जैसी फिल्मों की लिस्ट है.

यह भी पढ़ें: कौन है सुकेश चंद्रशेखर?

शाहरुख खान की लव स्टोरी (Shahrukh Khan Love Story)

टीनएज में शाहरुख खान ने गौरी को पहली बार कॉलेज में देखा था. उसके बाद उन्होंने अपना दिल गौर पर खो दिया था. शाहरुख पहले गौरी से बात करने में डरते थे मगर धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई. गौरी को पता था कि वे शाहरुख से शादी नहीं कर सकती क्योंकि वे हिंदू परिवार से थीं जबकि शाहरुख मुस्लिम परिवार से थे. इसलिए अफेयर तो किया लेकिन उनसे दूर जाने के लिए मुंबई अपनी आंटी के पास चली गईं. मगर शाहरुख ने हार नहीं मानी और पीछे-पीछे वहां चले गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मौनी रॉय?

साल 1988 के आस-पास शाहरुख पहली बार मुंबई गए और कुछ दिन गुजारा करने के बाद बिना पैसों के वहां रहकर गौरी को ढूंढने लगे. बहुत मुश्किलों से गौरी मिली तो गौरी समझ गईं कि शाहरुख अब उनका साथ नहीं छोड़ेंगे. काफी मुश्किलें आईं लेकिन फाइनली साल 1991 में दोनों ने शादी कर ली. शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं.