Who is Falguni Pathak: इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे कलाकार आए जिन्होंने सबसे ज्यादा पहचान अपने म्यूजिक एल्बम्स से बनाए. हालांकि उन गानों को टीसीरीज कंपनी ने किया लेकिन उन गानों को उन कलाकारों के चेहरे से पहचाना जाता है. उनमें से एक हैं फाल्गुनी पाठक जो इंडस्ट्री की लाजवाब सिंगर हैं लेकिन फिल्मों में शायद ही उन्हें गाने का मौका मिला हो. मगर उनकी लोकप्रियता कम नहीं है और आज हम आपको फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) से जुड़ी सभी बातें बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुष्मिता सेन?

कौन हैं फाल्गुनी पाठक?

12 मार्च, 1969 को मुंबई में फाल्गुनी पाठक का जन्म हुआ था. वे मूलरूप से गुजराती हैं लेकिन मुंबई में उनका परिवार हमेशा से रहा. बॉलीवुड में गानों से ज्यादा उन्होंने सबसे ज्यादा गुजराती फिल्मों के लिए गाने गाए. फाल्गुनी पाठक ने नवरात्रि में सबसे ज्यादा लाइव कॉन्सर्ट किए हैं.  फाल्गुनी ने साल 1998 में अपना डेब्यू म्यूजिक एल्बम से किया था. इन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए और उनकी मीठी आवाज का हर कोई दीवाना है.

फाल्गुनी पाठक ने नही की शादी

फाल्गुनी पाठक आज भी सिंगल हैं और उन्होंने अपना जीवन परिवार और संगीत के लिए समर्पण कर दिया है. फाल्गुनी जी ने सुर की देवी कही जाने वाली दिवंगत गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अपना आदर्श माना और उन्हीं को देखकर गायकी की दुनिया में कदम रखा था. लता जी की तरह फाल्गुनी पाठक के कंधे पर भी परिवार की जिम्मेदारी थी इसकी वजह से उन्होंने शादी नहीं की.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Atlee Kumar?

फिल्मों और शोज में नजर आईं फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी पाठक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कौन बनेगा करोड़पति, स्टार डांडिया धूम, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और बा बहू और बेबी में अपनी अपियरेंस से दर्शकों का दिल जीता. इन्होंने खुद का म्यूजिक एल्बम बनाया जिसने 90 के दशक में धूम मचाया. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं शाहरुख खान?

View this post on Instagram

A post shared by Falguni.J.Pathak (@falgunipathak12)

यह भी पढ़ें: कौन हैं रणबीर कपूर?

फाल्गुनी पाठक के मेरी चूनर उड़-उड़ जाए, मैंने पायल है छनकाई, ओ पिया, याद पिया की आने लगी, दिल झूम झूम ना, अर्पण जैसे म्यूजिक एल्बम्स बनाए. इसके अलावा प्यार कोई खेल नहीं, दीवाना (2001), गांठ, कोयला, जख्मी इंसान, हम हैं कमाल के, प्रथा, ना तुम जानो ना हम और हंगामा हाउस जैसी फिल्मों में भी गाने गाए.

यह भी पढ़ें: कौन थे भूपेन हजारिका?

यह भी पढ़ें: कौन हैं सुरेश रैना?

बता दें, पिछले कुछ सालों से फाल्गुनी गुजराती ट्रेडिशनल के अनुसार नवरात्रि पर डांडिया नाइट्स में गाने गाती हैं. इसके लिए वे कई शोज भी करती हैं और नवरात्रि के दौरान उनकी बुकिंग के लिए लोग लाइन लगाते हैं. फाल्गुनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा फाल्गुनी पाठक का एक यूट्यूब चैनल भी है.