Pichaikkaran 2 Box Office Day 11: इस साल तमिल और तेलुगू भाषाओं में कुछ ऐसी फिल्में आईं जो रीजनल ही रिलीज हुईं. उनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं फिर चाहे उसमें फिल्म कस्टडी ले लो या फिर फिल्म रावणासुर ले लो, ये सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं. लेकिन विनोद एंथोनी की फिल्म पिचैककरण 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया है और जल्द ही ये फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन को पार करने वाली है. फिल्म पिचैककरण 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कमाया चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Box Office पर 20 और 30 करोड़ की बजट वाली 2 फिल्मों की अंधाधुन कमाई, 25 दिनों में एक 100 तो दूसरा 250 करोड़ के करीब

फिल्म पिचैककरण 2 ने अब तक कितना कमाया? (Pichaikkaran 2 Box Office Day 11)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पिचैककरण ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 5.65 करोड़, तीसरे दिन 6 करोड़, चौथे दिन 3.50 करोड़, पांचवे दिन 2.50 करोड़, छठवें दिन 2 करोड़, सातवें दिन 2.02 करोड़, आठवें दिन 1 करोड़, 9वें दिन 1.50 करोड़, 10वें दिन 2.41 करोड़ और 11वें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस हिसाब से फिल्म पिचैककरण 2 ने 11 दिनों में 32.53 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन खड़ा किया है. फिल्म 50 करोड़ से लगभग 18 करोड़ रुपये दूर है. फिल्म में तमिल एक्टर विजय एंथोनी लीड रोल में नजर आए हैं और तमिल भाषा के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Blockbuster फिल्म देने वाले 5 सितारों का असली नाम नहीं होगा आपको पता

विजय एंथोनी का एक्शन अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन फिल्म में दूसरे कलाकारों के काम की भी तारीफ कर रहे हैं. विजय एंथोनी के अलावा काव्या थापड़, ऋतिका सिंह, देव गिल और मंसूर अली खान ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म पिचैककरण साल 2016 में आई थी जिसका सिक्वल 19 मई 2023 को रिलीज किया गया है. फिल्म आगे भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और इसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म दसरा, फिल्म कस्टडी, फिल्म 2018 और फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सभी साउथ की फिल्में थीं और सभी ने अच्छा कलेक्शन किया है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1000 करोड़ों कमाने वाली विवादित फिल्म, लिस्ट में ऐसी मूवी लगेगा विवाद के लिए ही बना