Box Office: बॉलीवुड में कई एक्टर इंडस्ट्री में आए और चले गए. कुछ तो हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड में जमे रहे और कुछ इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमां कर चले गए. बॉलीवुड में किस्मत को बहुत माना जाता है. क्योंकि, यहां Box Office पर जिसकी किस्मत साथ देती है वह टिका रहता है. वरना कभी-कभी तो बड़े स्टारडम की भी बॉक्स ऑफिस पर सामत आ जाती है. इसी किस्मत को बदलने के लिए बॉलीवुड में नाम बदलने का भी चलन हैं. वहीं, कुछ स्टार अपनी पहचान बनाने के लिए अपना सबसे अलग नाम तलाशते हैं.

हम आपको ऐसे ही 5 सितारों के असल नाम बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में शायद आपको नहीं मालूम होगा. आप इन सितारों के बहुत बड़े फैन होंगे और ये सिताने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दे चुके हैं. लेकिन असल नाम से लोग अनजान हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर सलमान ने दो दशक बाद रचा था इतिहास, 900 करोड़ कमाई वाली फिल्म को आमिर और ऋतिक ने ठुकराया

Box Office पर ब्लॉकसबस्ट फिल्म देनेवाले 5 सितारों के असल नाम

अमिताभ बच्चन- सदी के महानायक को लोग अमिताभ बच्चन के नाम से तो जानते ही हैं. इसके साथ ही पूरी दुनिया उन्हें शहंशाह, बिग बी, एंग्री यंग मैन और कई नामों से बुलाते हैं. लेकिन उनके असल नाम से शायद आप वाकिफ नहीं होंगे. अमिताभ बच्चन का असल नाम अमिताभ श्रीवास्तव है. बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम अमिताभ बच्चन दिया.

सनी देओल- सनी देओल एक बड़े सितारे हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. वह धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका उसल नाम अजय सिंह देओल है.

सलमान खान- भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान का हर कोई फैन है. उनकी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमर पड़ती है. लेकिन उनके फैंस आज तक उनका असली नाम शायद ही जानते होंगे. उनका असली नाम सलमान सलीम अब्दुल रशिद खान है. लेकिन उन्होंने अपने नाम को छोटा कर सलमान खान कर लिया था. जिससे फैंन्स उनका नाम लेने में परेशानी न हो.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1000 करोड़ों कमाने वाली विवादित फिल्म, लिस्ट में ऐसी मूवी लगेगा विवाद के लिए ही बना

रेखा- बॉलीवुड में रेखा की एक अलग पहचान है. वह एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं जिनकी कई फिल्में हिट और सुपरहिट हुई है. रेखा एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी है. वहीं, रेखा ने भी बॉलीवुड में अपना नाम बदल लिया था. उनका असल नाम भानुरेखा गणेशन है. फिल्म इंडस्ट्री में आते ही उन्होंने अपना नाम रेखा कर लिया था.

कियारा आडवानी- साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम कर हिट हो गई. वहीं, अब वह टॉप एक्ट्रेसेज में जानी जाती है. कियारा आडवाणी ने भी फिल्म में काम करने से पहले अपना नाम बदला था जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया. उनका नाम आलिया आडवाणी था. लेकिन सलमान खान के एडवाइज के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया.