Box Office: बॉक्स ऑफिस पर मई 2023 में कई फिल्में आई. इसमें कुछ तो फ्लॉप हुई तो कुछ डिजास्टर साबित हुई. यहां तक की हाल में रिलीज हुई फिल्मों का भी दम निकल रहा है. लेकिन Box Office पर दो फिल्मों की कमाई 25 दिनों से बिल्कुल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं. इन दोनों फिल्मों को लेकर ऐसा किसी ने नहीं सोचा था कि, छोटे बजट की फिल्म इतनी बड़ी कमाई कर Blockbuster साबित होगी.
हाल ही में रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रा रा का दम निकल रहा है. आजम की भी हालत पतली है. वहीं, पिछले हफ्ते रिलीज वाली फिल्मों में IB 71 किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर टिकी है. लेकिन फिल्म The Kerala Story और फिल्म 2018 दोनों फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी और 25 दिनों से दोनों फिल्म अंधाधुंन कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Box Office पर 1000 करोड़ों कमाने वाली विवादित फिल्म, लिस्ट में ऐसी मूवी लगेगा विवाद के लिए ही बना
Box Office पर द केरल स्टोरी की कमाई
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर 5 मई को आई थी. रिपोर्ट की बात करें तो इस फिल्म का बजट महज 30 करोड़ का है. लेकिन इसकी कमाई अब 250 करोड़ तक पहुंचने वाली है. फिल्म की कमाई पर तीसरे वीकेंड के बाद असर पड़ना शुरू हुई थी लेकिन इसके बावजूद ये अन्य बॉक्स ऑफिस की फिल्मों से बेहतर कमाई कर रही है. इस फिल्म की कमाई पहले हफ्ते 81 करोड़ थी दूसरे हफ्ते हफ्ते 90 करोड़, तीसरे हफ्ते 41 करोड़ थी. इसकी कुल कमाई अब तक 227 करोड़ हो चुकी है. हाल के वीकेंड पर कमाई में फिर बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Blockbuster फिल्म देने वाले 5 सितारों का असली नाम नहीं होगा आपको पता
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 2018 की कमाई
फिल्म 2018 वैसे तो ये एक मलयालम फिल्म है लेकिन इस फिल्म की कहानी भी केरल पर आधारित है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अब 100 करोड़ के करीब है. मलयालम छोटी इंडस्ट्री है इस हिसाब से फिल्म का 100 करोड़ पहुंचना एक रिकॉर्ड है. ये फिल्म भी 5 मई को रिलीज हुई थी लेकिन 25 दिनों में इसके कलेक्शन पर थोड़ा बहुत ही असर पड़ा है. फिल्म की कमाई 2 करोड़ से नीचे नहीं गई है. हाल के वीकेंड पर भी इसने जबरदस्त कमाई की और कलेक्शन में इजाफा भी हुआ है. फिल्म की कमाई अब 83 करोड़ पहुंच गई है.