Box Office: बॉक्स ऑफिस पर काफी सारी फिल्में आती है. कुछ फिल्मों का तो धमाकेदार प्रमोशन होता है और लोग फिल्म का बेसब्री से इंताजर करने लगते हैं. लेकिन कुछ फिल्म ऐसे होते हैं. जिनका प्रमोशन शुरू होते ही विरोध शुरू हो जाता है. उन फिल्मों का रिलीज होने से पहले ही बॉयकॉट शुरू हो जाता है. हालंकि, कुछ फिल्मों का विरोध होने के बावजूद Box Office पर अपना कमाल दिखा जाते हैं. क्योंकि, कुछ उस फिल्म का विरोध करते हैं तो कुछ उसका समर्थन. वहीं, कुछ लोगों में एक्साइटमेंट आ जाता है कि आखिर ऐसा क्या है जो इतना विरोध हो रहा है. इस वजह से फिल्म चल जाती है.

बॉक्स ऑफिस पर ऐसे कई फिल्में आई जो विवादों में रही. कुछ फिल्मों के लिए तो मेकर्स और एक्टर पर FIR तक दर्ज हो गए. कुछ फिल्मों के रिलीज के फैसले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए. चलिए हम आपको ऐसी ही विवादित फिल्मों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर बॉलीवुड की 5 बड़ी फिल्म हुई फ्लॉप, बाद में कल्ट क्लासिक बनकर TV और OTT पर पिट दिया पैसा

Box Office पर विवादित फिल्मों की लिस्ट

द केरल स्टोरी- हाल ही में 5 मई 2023 को रिलीज हुई द केरल स्टोरी ऐसी ही विवादों से भरी फिल्म है. जिसके रिलीज होने पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक याचिका पहुंची. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लेने से इनकार कर दिया. वहीं, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसकी कमाई 210 करोड़ से अधिक हो चुकी है.

द कश्मीर फाइल्स- विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी. इस फिल्म को लेकर देशभर में विवाद हुआ. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अपने विवादों की वजह से इस फिल्म को खूब देखा गया.

पीके- फिल्म पीके आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. लेकिन ये फिल्म धार्मिक मामलों को लेकर विवादों में रही. हालांकि, फिल्म को पसंद किया गया और फिल्म ने 340 करोड़ की कमाई की.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 2000 करोड़ की कमाई करने उतरेगी ये धमाकेदार फिल्में, बजट है 1000 करोड़ से ज्यादा

ब्लैक फ्राइडे- मुंबई सीरियल ब्लास्ट पर बनी फिल्म ब्लैंक फ्राइडे काफी विवादों में रहा. हुसैन जैती की किताब ब्लैक फ्राइडे- द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम बलास्ट पर आधारित थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने बनाया था. 8 से 10 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, ये कम थी लेकिन 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म के लिए कमाई अच्छी थी.

निशब्द- अमिताभ बच्चन और जिया खान की फिल्म निशब्द एक लव स्टोरी थी. लेकिन एक उम्रदराज शख्स के अपनी बेटी की सहेली से प्यार करने की कहानी विवादों में रही. फिल्म का विरोध खूब किया गया था. इस फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की फिल्म ने 8 से 10 करोड़ की ही कमाई की.

जोधा अकबर- ऋतिक रोशन और एश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर भी विवादों में रही थी. इस फिल्म को लेकर राजपूतों में आक्रोश था. उनकी भावनाओं को ठेस बताकर फिल्म का विरोध किया गया. देश के कई राज्यों में इसका खूब विरोध हुआ. ये फिल्म 2008 में आई थी ओर उस वक्त फिल्म ने 56 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.