Box Office: कई बार बॉलीवुड की अच्छी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट जाती हैं. फिल्म का किरदार, कहानी और डायरेक्शन सभी अच्छा होता है लेकिन वक्त की मार की वजह से Box Office पर फ्लॉप हो जाती है. लेकिन जब इस फिल्म की बारिकियां समझ आती है तो फिर फैंन्स का प्यार मिलता है. तब ये फिल्म कल्ट क्लासिक बन जाती हैं. ऐसी फिल्में आपको OTT और Television पर देखने को मिल जाएंगी. आज हम आपको ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर प्यार नहीं मिला लेकिन बाद में इसे खूब सराहा गया.

Box Office पर फ्लॉप कल्ट क्लासिक फिल्में

Delhi Belly- इमरान खान जो आमिर खान के भांजे हैं. उनकी फिल्म देली बेली साल 2011 में आई थी. ये फिल्म रोमांस और मेलोड्रामा से हट कर था. हालांकि, उस वक्त इस फिल्म को वल्गर समझा गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन बाद में इस फिल्मी की फनी और डर्टी मेमोरी यादगार फिल्म साबित हुई.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर Salman Khan की एक फिल्म ने बदली थी किस्मत, फिर दिया 7 साल लगातार Blockbuster

रहना है तेरे दिल में- दिया मिर्जा और आर माधवन की रोमांटिक फिल्म ‘रहना है तेरी दिल में’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन बाद में फिल्म को माना गया कि ये बेस्ट लीड पेयर के साथ रोमांस भी शानदार था. इसका अहसास फैन्स को बाद में हुआ और फिल्म को ढेर सारा प्यार मिला.

लक्ष्य- ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य साल 2004 में आई थी. ये फिल्म काफी लोगों की जिंदगी से जुड़ी थी. लेकिन दुर्भाग्य से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन आज भी इस फिल्म को खूब देखा जाता है जो कारगिल युद्ध पर बनी है. फिल्म बाद में खूब सुर्खियां बटोरी साथ ही ऋतिक के परफॉर्मेंस को भी सराहा गया.

दिल चाहता है- 90 के दशक में आमिर खान, अक्षय खन्ना और सैफ अली खान की फिल्म ‘दिल चाहता है’ जिसमें तीन दोस्तों की कहानी थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई लेकिन जब इस फिल्म की गहराई और फ्रेंडशिप की बातों को समझ गया तो फैन्स ने फिल्म को बहुत प्यार दिया. ये फिल्म आज भी कल्ट क्लासिक है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर 20 साल पुरानी फिल्म फिर हुई रिलीज, 10 करोड़ के बजट वाली फिल्म एक दिन में कमा डाले 5 करोड़

खोसला का घोंसला- दिबाकर बनर्जी की ‘खोसला का घोसला’ में ज्यादातर बड़ी स्टारकास्ट ही नजर आई. डायरेक्टर की ये डेब्यू फिल्म थी, जिसमें सभी बड़े स्टार शामिल थे. वेस्ट दिल्ली में रहने वाली एक मिडल क्लास फैमिली करप्ट डीलर से अपनी प्रॉपर्टी वापिस पाने के लिए किस तरह का स्ट्रगल करती है वो इसमें खूबसूरती से दिखाया था. फिल्म का कंटेंट ही इसे एक डार्क कॉमेडी और कल्ट क्लासिक की केटेगरी में शामिल करता है.