Shahrukh Khan wishes Amitabh Bachchan: 

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन इस बार अपना 80वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें लोग शेयर कर रहे हैं. बिग बी इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिनके सामने बड़े-बड़े एक्टर्स झुकते हैं. अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम भी आता है और बिग बी के बर्थडे पर उन्हें खास तरीके से विश किया है.

यह भी पढ़ें: अमिातभ बच्चन की ऐसी 10 फिल्में जिसने उन्हें बनाया बॉलीवुड का ‘शहंशाह’, देखें लिस्ट

शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को किया बर्थडे विश

शाहरुख खान ने अपने और बिग बी के पुराने वीडियो का क्लिप शेयर किया है. इसके कैप्शन में SRK ने लिखा, ‘एक चीज जो मैंने इन महान इंसान, एक्टर, सुपरस्टार, पिता और सुपर हुमैन से सीखी वो कभी वापस नहीं जा सकती. अभी भी सीखता हूं, उस लेवल तक बार बार और हमेशा. आप हमेशा स्वस्थ रहें, मनोरंजन करते हैं हमारे ग्रैंड चिल्ड्रेन को भी. लव यू अमिताभ बच्चन.’

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की कई फिल्में Oscars तक पहुंची, इन दो ने तो अवॉर्ड भी जीता

ये वीडियो फिल्म बदला के प्रमोशन का है जो कुछ साल पुराना है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन बैठे हैं और शाहरुख खान उन्हें एक फ्रेम में लेकर गाते हैं, ‘एक दूसरे से करते हैं प्यार हम.’ इसे दोनों गाते नजर आए. ये गाना अमिताभ बच्चन की फिल्म Hum से ही है. शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के पर्सनल रिलेशन भी अच्छे हैं और दोनों ने कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, वीर-जारा, कभी अलविदा ना कहना जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है.

यह भी पढे़ं: अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में कैसे रहते हैं इतने एक्टिव, जानें उनकी डाइट का सीक्रेट

जानकारी के लिए बता दें, 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्में अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है, हालांकि बाद में इनका नाम अमिताभ श्रीवास्तव हो गया. अमिताभ बच्चन साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की. उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं लेकिन अंत में उन्होंने शिखर को पा ही लिया.