Amitabh Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से की थी. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड (Bollywood) का शहंशाह भी कहा जाता है. अभिनेता इस साल 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन (Birthday) मनाने जा रहे हैं. उनके 80वें जन्मदिन के अवसर पर 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक ‘बच्चन बैक टू द बिगिनिंग’ नाम से एक विशेष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 17 भारतीय शहरों के 22 सिनेमा हॉल में होगा.

यह भी पढ़ें: Goodbye Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अब तक कितना कमाया

अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो
जाएंगे

फिल्मों में आने से पहले अमिताभ कोलकाता में एक मैनेजिंग एजेंसी में
एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते थे, जहां उन्हें 500 रुपये महीने
मिलते थे और बाद में यह सैलरी बढ़कर 800 रुपये हो गई. अमिताभ, जो
कभी सिर्फ 500 रुपये के वेतन पर काम करते थे. आज वह अपनी मेहनत के दम पर बेहद
लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.