Who is Amitabh Bachchan: बॉलीवुड में बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने काफी मेहनत की लेकिन जो मुकाम अमिताभ बच्चन ने हासिल किया है वो हर किसी के बस की बात नहीं. यूहीं नहीं अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है. उनके अभिनय के अंदाज में, लोगों के मिलने के अंदाज में और बात करने के अंदाज में दूसरों के मुताबिक काफी अंंतर है. उन्होंने अपने बल पर आज ये मुकाम हासिल किया है. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं टीना दत्ता?

कौन हैं अमिताभ बच्चन? (Who is Amitabh Bachchan)

11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ था. अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ श्रीवास्तव है. इनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी कवि थे और मां तेजी बच्चन समाजसेविका थीं. बच्चन अवधि हिंदू कायस्थ फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. वैसे इनका नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया था लेकिन बाद में इनका नाम अमिताभ बच्चन रखा गया.

बिग बी की शुरुआती पढ़ाई इलाहाबाद से की लेकिन आगे की पढ़ाई उन्होंने शेरवुड कॉलेज नैनीताल से की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री प्राप्त की. अमिताभ बच्चन ने वाइज ओवर के तौर पर एक रेडियो में काम किया. मगर उनका मन फिल्मों की तरफ भागता था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं यूट्यूबर Abdu Rozik?

पिता से छिपकर उन्होंने एक तस्वीर मुंबई भेजी लेकिन वे रिजेक्ट हो गए. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी और मुंबई आ गए लेकिन उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. लंबी टांग होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. मगर उन्हें काफी मशक्कत के बाद पहला ब्रेक फिल्म सात हिंदुस्तानी (1969) में मिला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राणा दग्गुबाती?

अमिताभ बच्चन की फिल्में (Amitabh Bachchan Movies)

फिल्म सात हिंदुस्तानी बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी इसके बाद उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं. मगर साल 1971 में उन्हें फिल्म आनंद में सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म सुपरहिट हुई और बिग बी को सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काफी पसंद किया गया.

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

साल 1973 में अमिताभ बच्चन को फिल्म जंजीर मिली जो सुपरहिट हुई. इसके बाद उनकी पहचान एंग्री यंग मैन की बन गई थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने शोले, डॉन, मर्द, कूली, दीवार, अमर अकबर एंथोनी, त्रिशूल, परवरिश, शराबी, शहंशाह, हम, काला पत्थर, कालिया, सुहाग, नमक हलाल, याराना, शान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. हालांकि इनके बीच उन्होंने कुछ फ्लॉप फिल्में भी दीं लेकिन उनकी संख्या काफी कम है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आशा पारेख?

इसके अलावा 90 के दशक में अमिताभ बच्चन ने आज का अर्जुन, बड़े मियां छोटे मियां, सूर्यवंशम, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, पीकू, बदला, पिंक, पा, सरकार, भूतनाथ और ब्रह्मास्त्र जैसी सुपरहिट फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं एकता कपूर?

अमिताभ बच्चन का परिवार (Amitabh Bachchan Family)

अमिताभ बच्चन के पिता मशहूर कवि थे जिनकी कविताएं स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं. वहीं उनकी मां तेजी बच्चन और पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी के भी अच्छे ताल्लुकात थे. उनके दोनों बेटे राजीव और संजय गांधी अमिताभ बच्चन के अच्छे दोस्त थे.

अमिताभ बच्चन ने साल 1974 में जया भादुड़ी के साथ शादी की थी. उनसे उन्हें अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हुईं. श्वेता बच्चन ने दिल्ली के व्यापारी निखिल नंदा के साथ शादी की जो ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा के बेटे हैं. वहीं उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ शादी की.