Amitabh Bachchan Best Movies: शहंशाह के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने जीवन के 80 साल पूरे कर चुके हैं और वह आज के समय में भी एक से एक शानदार फिल्में दे रहे हैं. हर वर्ग के लोग अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं. अपने करियर ( Amitabh Bachchan Carrier)  की शुरूआत करने के बाद से उन्होंने तमाम ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें चाहे जितनी बार देखा जाए, आप बोर नहीं हो सकते हैं.

हालांकि कई बार उनके सामने स्वास्थ्य संबंधित और कई बार आर्थिक समस्याएं भी आईं. लेकिन फिल्म जगत के इस शहंशाह (Shahenshah) ने उन समस्याओं से डटकर न सिर्फ मुकाबला किया, बल्कि उन पर विजय हासिल करते हुए खुद को शहंशाह साबित किया. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में थी जिन्होंने उन्हें शहंशाह बनाया.

यह भी पढ़ें: Goodbye Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अब तक कितना कमाया

अमिताभ बच्चन की 10 बेहतरीन फिल्में (Amitabh Bachchan Best Movies)

1- जंजीर (Zanjeer)

1973 में आई फिल्म प्रकाश महरा की फिल्म ‘जंजीर’ अमिताभ के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में अमिताभ के साथ प्राण और जया बच्चन ने भी शानदार भूमिका निभाई थी.

2- डॉन (Don)

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

1978 में आई डॉन फिल्म ने भी अमिताभ बच्चन को एक शानदार पहचान दिलाई थी. इसके साथ ही यह उस समय की तीसरी सबसे बड़ी कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी.

यह भी पढ़ें: मात्र 150 रुपये में देखिए अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘Goodbye’, जानें डिटेल्स