कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर अपने बयानों के लिए जानें जाते हैं लेकिन इस बार उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, जब मैं गलत होता हूं तो इसको स्वीकारने में मुझको बुरा नहीं लगता है.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान अपने संबोधन में बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी. इस टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए शशि थरूर ने ट्वीट किया की सब जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है.

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश सत्याग्रह में जनसंघ और पीएम मोदी की हिस्सेदारी का दावा कितना सच

शशि थरूर का ट्वीट

शशि थरूर को ऐसा लगा कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश की आजादी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के योगदान का जिक्र नहीं किया. लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया था. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर तुरंत अपने बयान के लिए मांफी मांग ली.

यह भी पढ़ेंः वो अच्छी बातें जो हमें Bangladesh से सीखनी चाहिए

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, … सॉरी! जब मैं गलत होता हूं तो इसको स्वीकारने में मुझको बुरा नहीं लगता है.