Tiger 3 Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पर्दे पर हमेशा पसंद की जाती है. खासकर जब ये जोड़ी टाइगर सीरीज में नजर आती है. दिवाली वाले दिन फिल्म टाइगर 3 रिलीज हुई और फिल्म ने 7 दिनों में सिर्फ भारत में 200 करोड़ की कमाई कर ली है जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 300 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया है. फिल्म का कलेक्शन हर दिन बढ़ रहा है और छुट्टी का इसे भरपूर फायदा मिला है. फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का दमदार विलेन का रूप देखने को मिला है. फिल्म टाइगर 3 ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Khichdi 2 Box Office Collection Day 1: कॉमेडी फिल्म खिचड़ी 2 ने ओपनिंग कैसी रही? यहां जानें

फिल्म टाइगर 3 ने 7 दिनों में कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 7)

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 59.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने तीसरे दिन 44.03 की कमाई की है. फिल्म ने चौथे दिन 21.01 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पांचवे दिन 9.68 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने छठवें दिन 13.44 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने सातवें दिन 2.26 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने 7 दिनों में 203.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है और अभी इसे छुट्टी का पूरा फायदा छठ पूजा में भी मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 21: ’12वीं फेल’ ने अब तक कितनी कमाई की? फिल्म हुई सुपरहिट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है. फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसे फिल्मी समीक्षक अच्छे स्टार्स भी दे रहे हैं. अब फिल्म वीकेंड पर क्या कमाई करती है इसके लिए आपको एक हफ्ते इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final Date: वर्ल्ड कप फाइनल किस तारीख को है? जानें समय, जगह और इसके बारे में सबकुछ