12th Fail Box Office Collection Day 21: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक-निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) इस बार फिल्म 12वीं फेल लेकर आए हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में नजर आए. फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है. मनोज शर्मा का रोल विक्रांत मैसी ने निभाया है और उनके काम को खूब सराहा जा रहा है. फिल्म 12वीं फेल की कहानी मोटीवेशनल है और लोगों को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 6: ‘टाइगर 3’ हुई 200 करोड़ के करीब, चल गया सलमान खान का जादू

फिल्म 12वीं फेल ने अभी तक कितनी कमाई की? (12th Fail Box Office Collection Day 21)

विक्रांत मैसी कितने कमाल के एक्टर हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है और उन्होंने अपने अभिनय का प्रदर्शन कई बार दिया है. Sacnilk के अनुसार, फिल्म 12वीं फेल ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 1.75 करोड़, तीसरे दिन 3.50 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवे दिन 1.60 करोड़, छठवें दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 1.30 करोड़, आठवें दिन 1.30 करोड़, 9वें दिन करोड़, 10वें दिन 3 करोड़, 11वें दिन 1.50 करोड़, 12वें दिन 53 लाख, 13वें दिन 1.46 लाख, 14वें दिन 57 लाख, 15वें दिन 68 लाख. 16वें दिन 1.42 करोड़, 17वें दिन 60 लाख, 18वें दिन 1.8 करोड़, 19वें दिन 1.7 करोड़, 20वें दिन 95 लाख और 21वें दिन 90 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने 21 दिनों में 35.96 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म 12वीं फेल का बजट 25 करोड़ बताया गया है और फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं डेविड बेकहम? जिनका बॉलीवुड ने किया जबरदस्त स्वागत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में मध्यप्रदेश के रहने वाले आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है. विक्रांत मैसी ने मनोज कुमार शर्मा की एक्टिंग इस कदर उतारी है वो खुद देखकर हैरान रह गए. बचपन में मनोज कुमार शर्मा 12वीं में फेल हुए थे और उसके बाद वो आईपीएस ऑफिसर कैसे बनते हैं उस पूरे संघर्ष की कहानी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ने कैसे उन्हें UPSC क्रैक करने के लिए प्रेरित किया था, वादा लिया था. फिल्म की इस कहानी को लोगों ने पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final Date: वर्ल्ड कप फाइनल किस तारीख को है? जानें समय, जगह और इसके बारे में सबकुछ