Tiger 3 Box Office Collection Day 2: मनीष शर्मा ने अभी तक लव स्टोरीज बनाई थी लेकिन पहली बार स्पाई पर आधारित फिल्म बनाई है. फिल्म टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. फिल्म टाइगर 3 ने पहले दिन अच्छी कमाई की है और थिएटर्स में उनका कमाल देखने को भी मिला है. सलमान खान और कैटरीना कैफ के धांसू एक्शन सीन देखकर लोगों ने खूब सीटी बजाई है. फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर आई है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali Puja Upay: दिवाली की रात कर दें ये काम, मिलेगी हर समस्या से मुक्ति!

फिल्म टाइगर 3 ने दो दिनों में कितनी कमाई की? (Tiger 3 Box Office Collection Day 2)

मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म टाइगर 3 का इंतजार काफी समय से लोगों को था लेकिन दिवाली के दिन रिलीज होने के कारण उसका असर ओपनिंग कलेक्शन पर पड़ेगा. फिर भी फिल्म पहले दिन अच्छी खासी कमाई कर सकती है, हालांकि इसकी पूरी रिपोर्ट आपको 13 नवंबर को ही पता चलेगी. अभी तक का हिसाब-किताब है उसके बारे में हम आपको बताते हैं. Sacnilk के अनुसार, फिल्म टाइगर 3 पहले दिन 44.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दूसरे दिन 16.64 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो दिनों में 61.14 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड पर फिल्म 150 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन कर सकती है. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म 15 दिनों के अंदर अपनी लागत निकाल सकती है.

यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2017 में टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी, साल 2019 में फिल्म वॉर रिलीज हुई थी और साल 2023 में फिल्म पठान आई और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. आदित्य चोपड़ा की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 हजार के आस-पास की कमाई कर चुकी है और ये इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है. फिल्म को 10 में से 8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है और इसे फिल्मी समीक्षक अच्छे स्टार्स भी दे रहे हैं. अब फिल्म वीकेंड पर क्या कमाई करती है इसके लिए आपको एक हफ्ते इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2023 Date: दिवाली के बाद कब है भाईदूज? यहां जानें दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त