भारत के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ उर्फ केके (Singer KK) का 31 मई की रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर आते ही बॉलीवुड सहित गायकी की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. उनके निधन की पुष्टि करीबी के जरिए हुई है. सिंगर केके 90 के दशक से अपनी आवाज का जादू हर किसी पर बिखेरते जा रहे थे और आज भी वे फिल्मों में गाने थे. उनके कई फेमस गाने थे, जो फैंस के दिलों में आज भी राज करते हैं.

केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उन्होंने अपने करियर में ढेरों गाने गाए और शोहरत कमाई. लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने मीडिया से दूर रखा. कम ही लोग जानते हैं कि केके ने अपने बचपन के प्यार से शादी की थी. उनकी पत्नी का नाम ज्योति है. ज्योति संग उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं.

यह भी पढ़ें: KK Songs: ‘यारों’, ‘प्यार के पल’, सिंगर केके न होते तो हमारे फेयरवेल यादगार न होते

ऐसे शुरु हुई थी केके की लव स्टोरी

केके ने कपि‍ल शर्मा शो में बताया था कि ज्योति से उनकी पहली मुलाकात 6 क्लास में हुई थीं. वहीं से वे दोनों अब तक साथ थे. वह सही में वन वुमन मैन भी थे. उन्होंने बताया था, ‘मैंने एक ही लड़की को अपनी जिंदगी में डेट किया है और वह है मेरी पत्नी ज्योति. मैं शर्मीला लड़का था और उन्हें भी ढंग से डेट नहीं कर कर पाया था. कभी कभी मेरे बच्चे मुझे इस बात पर छेड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: KK song Pyaar ke pal lyrics: ‘प्यार के पल’ गाने का लिरिक्स हिंदी में

केके और ज्योति बचपन से साथ थे. दोनों ने 1991 में शादी कर ली थी. लेकिन शादी से पहले केके को अपने लिए नौकरी भी ढूंढ़नी पढ़ी थी. उस समय कुछ ना मिलने पर उन्होंने सेल्समैन की नौकरी पकड़ ली थी. इसके बाद उनकी शादी हो गई. लेकिन छह महीने में ही वह अपनी नौकरी से परेशान हो गए थे. अपनी पत्नी और पिता के सपोर्ट के चलते उन्होंने इस नौकरी को छोड़ा और उस राह पर चले जिसपर उनका चलना लिखा था, और वो राह थी म्यूजिक की.

यह भी पढ़ें: वेडिंग इवेंट्स पर क्यों नहीं गाते थे Singer KK? वजह आपको हैरान कर देगी

इसके बाद केके ने अपने लिए एक कीबोर्ड खरीदा और अपने दोस्तों शिबानी कश्यप और सैबल बसु के साथ मिलकर जिंगल्स बनाने लगे. तीनों ने मिलकर इस काम से पैसे भी कमाए, लेकिन केके इससे खास खुश नहीं थे. बाद में वे मुंबई आए और करियर को आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: Singer KK Family: जानें उनकी पत्नी ज्योति कृष्णा और उनके बच्चे नकुल कृष्णा और तमारा के बारे में